24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news व्यवसायी से सीमांचल एक्सप्रेस के एसटी टू बोगी से 12 लाख की ज्वैलरी की चोरी

नवगछिया बाजार के व्यवसायी की सीमांचल एक्सप्रेस के एसटी टू बोगी से नवगछिया से आनंद बिहार जाने के दौरान दौरान 12 लाख रुपये की ज्वैलरी की चोरी हो गयी.

नवगछिया बाजार के व्यवसायी की सीमांचल एक्सप्रेस के एसटी टू बोगी से नवगछिया से आनंद बिहार जाने के दौरान दौरान 12 लाख रुपये की ज्वैलरी की चोरी हो गयी. व्यवसायी हड़िया पट्टी के दीपक कुमार सर्राफ ने आनंद बिहार स्टेशन पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. दीपक सर्राफ की नवगछिया बाजार में भाग्य लक्ष्मी कपड़े की दुकान है. पीड़ित ने बताया कि 13 अप्रैल को दिल्ली शादी में शरीक होने सीमांचल एक्सप्रेस पर नवगछिया स्टेशन से पौने एक बजे रात में सवार हुआ. मेरे साथ पत्नी कविता सर्राफ व पुत्र सिदार्थ सर्राफ थे. मेरी पत्नी दिव्यांग है. सीमांचल एक्सप्रेस के एसी टू में शीट नंबर सात पर मेरी पत्नी सो रही थी. रात के तीन से पांच बजे के बीच पर्स चोरी हो गया. पर्स में 10 लाख रुपये का हीरे की कान की बाली थी. 60 हजार रुपये नकद व अन्य सामान था. वह बाली दिल्ली में डिलीवर करना था. चोरी होने से वह ज्वैलरी डिलिवर नहीं कर पाये. घटना बरौनी और दानापुर स्टेशन के बीच घटी है. ट्रेन से ही टोल फ्री नंबर 139 पर सूचना दी. आशंका ट्रेन के कोच एटेंडेंट पर जताया. मामले को जीआरपी पुलिस को ट्रांसफर कर दिया. आनंद बिहार स्टेशन पर उतरने के पश्चात लिखित जानकारी जीआरपी पुलिस को दी. आनंद बिहार स्टेशन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है. दीपक सर्राफ ने चोरी की जानकारी सोशल मीडिया फेसबुक, ट्वीटर व अन्य प्लेटफार्म पर भी साझा किया है. जीआरपी पुलिस मामले से अपना पल्ला झाड़ रही है. जीआरपी पुलिस कभी कहती हैं कि यह मामला दानापुर जीआरपी क्षेत्र का है, तो कभी कहती हैं बरौनी जीआरपी क्षेत्र का है. 13 अप्रैल को आनंद बिहार जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. वह प्राथमिकी दानापुर जीआरपी थाना को 16 अप्रैल तक नहीं मिला था. जीआरपी पुलिस मामले के उद्भेदन के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. पांच हजार रुपये से टिकट कटा कर ट्रेन में सफर कर रहा था. सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel