प्रतिनिधि, सुलतानगंज
शुक्रवार को झारखंड के गढ़वा जिला स्थित कांडी थाना पुलिस अपने साथ सुलतानगंज पुलिस को लेकर शाहाबाद पहुंची. जहां शादी को लेकर कृष्णा कुमार का मंडप था. इससे पूर्व ही लड़के को पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गयी. इधर, शादी का जश्न सन्नाटा में बदल गया. बताया जाता है कि कांडी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने फेसबुक के माध्यम से दोस्ती, फिर शादी किये जाने की बात बताते हुए उक्त लड़के पर कई गंभीर आरोप लगाकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है.शादी के मंडप के दौरान मारपीट, जख्मी महिलाओं को ले जा रहा टोटो पलटा
इधर, शादी समारोह के घर में ही आपसी विवाद में मारपीट हो गयी. इस दौरान घायल महिला को परिजन इलाज के लिए टोटो पर रेफरल अस्पताल ला रहे थे. अस्पताल गेट पर टोटो पलट गया. जख्मी महिला सपना कुमारी, कंचन कुमारी, अंजनी देवी टोटो पलटने से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देख तीनों जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. वहीं, जख्मी ने बताया कि घर में लड़का की शादी को लेकर मंडप था. इसी बीच मारपीट हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है