21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर बिहार में हर्षोल्लास

बिहार के 15000 से अधिक युवाओं, बच्चों एवं खिलाड़ियों ने आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर हिस्सा लिया

– भागलपुर एवं नवगछिया में 25 से अधिक जगहों समेत बिहार के 15000 से अधिक युवाओं, बच्चों एवं खिलाड़ियों ने आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर हिस्सा लिया

वरीय संवाददाता, भागलपुर

डॉ अच्युत सामंत के जीवन दर्शन पर आधारित आर्ट ऑफ गिविंग दिवस धूमधाम से मनाया गया. इसे लेकर विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक गतिविधि, सामाजिक कार्यों एवं लोगों की अनेक प्रकार के सहयोग, भाईचारा, आपसी प्रेम, राष्ट्र प्रेम समेत इस वर्ष के थीम नेवर गुड यानी अच्छे पड़ोसी के संकल्प के साथ मनाया गया. मौके पर आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत ने अपने संदेश में कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग एक अभियान है. इसके माध्यम से हम जन मानस को प्रेरित करने का कार्य करते हैं. यह तभी संभव है जब समाज में, परिवार में प्रेम भाईचारा हो और एक-दूसरे के प्रति सम्मान हो.

बिहार स्टेट के आर्ट ऑफ गिविंग के अध्यक्ष नीलकमल राय ने बताया कि यूनिट द्वारा बिहार के लगभग 100 लोकेशन पर इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कुल 15 हजार लोगों की सभी जिलों में भागीदारी रही. आर्ट ऑफ गिविंग बिहार यूनिट के संरक्षक अजय राय एवं निखिल सिंह ने बताया कि भागलपुर जिले के 25 जगहों पर आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉर्डिनेटर की पूरी टीम लगी रही. इसमें संदीप कुमार,निलेश, रहीद,सौरभ ,आनंद,रोहित खेतान, मुरारी ,जस्टिन मरांडी, संजय,प्रवीण, रुपम ,सुबीर मुखर्जी,अमित कुमार ,कुणाल भारती, जितेंद्र मणि राकेश,नजर आलम. जबकि प्राचार्य के रूप में डॉक्टर विनोद चौधरी,सिस्टर टेरेस ,बंदना मैडम ,मृत्युंजय चौधरी का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel