28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news एनटीपीसी की भूमि का जेएसडब्ल्यू के लोगों ने किया मुआयना

पीरपैंती विद्युत ताप घर की भूमि का जेएसडब्ल्यू के अधिकारियों ने मुआयना किया.

पीरपैंती विद्युत ताप घर की भूमि का जेएसडब्ल्यू के अधिकारियों ने मुआयना किया. कंपनी के अधिकारी के साथ बिहार सरकार के विद्युत विभाग के भी अधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों को पीरपैंती बिजली विभाग के कर्मी विमल सिंह भूमि का मुआयना कराया. इस दौरान कम्पनी के लोगो ने ताप घर की भूमि कमालपुर, कुंजबन्ना व गंगा क्षेत्रों का भ्रमण किया. भूमि को देख जेएसडब्ल्यू के अधिकारियों को भूमि पसंद आयी है. भूमि देख लोगों ने टेंडर लेने की इच्छा जतायी.

बिजली विभाग ने बारह बिजली चोरों पर किया केशपीरपैंती बिजली विभाग ने मानिकपुर पंचायत में कार्रवाई करते हुए 12 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा पीरपैंती थाना में दर्ज कराया है. कनीय अभियंता शुभम कुमार ने आवेदन दे कहा कि मानिकपुर पंचायत के बालूटोला में बिजली विभाग ने छापेमारी की. 12 घरों में चोरी से बिजली जलाते पकड़ाया गया है.

फसल काटने से रोकने पर गाली गलौज कर मारपीट

पीरपैंती टोपारा टोला के राम मूर्ति सिंह ने राजकिशोर यादव व अन्य दो पर गाली गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. राम मूर्ति सिंह ने बताया कि खेत में लगे सरसों की फसल चोरी छुपे काट रहा था. रोकने गये, तो मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट की. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है.

दो सांड के बीच लड़ाई से बाजार के लोग परेशान

सुलतानगंज मुख्य बाजार में आवारा पशुओं से लोगों को परेशानी हो रही है. मंगलवार को दो सांड के बीच लड़ाई से लोगों को काफी परेशानी हुई. स्थानीय लोग भाग कर किसी तरह जान बचायी. सांड ने एक टोटो का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया. एक बाइक चालक बाल-बाल बच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सांड से आये दिन लोग जख्मी होते हैं. बाजार में आवाजाही में दहशत बना रहता है. लोगों ने प्रशासन से बाजार में आवारा पशुओं के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel