सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र असरगंज-शाहकुंड सड़क मार्ग नवटोलिया के आगे बडुआ पुल के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक जुगाड़ गाड़ी के चालक की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान अस्पताल पहुंचने से पूर्व हो गयी. वह सड़क दुर्घटना में गंभीर जख्मी हो गया था. किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार फरार हो गया. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गयी. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि घटना के बाद जख्मी को असरगंज अस्पताल भेजा गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान बांका जिला अमरपुर,पवैय का रवि कुमार मंडल (35 )के रूप में हुई है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम में गुरुवार को भेजा जायेगा. पुलिस अज्ञात वाहन को ज्ञात करने का प्रयास कर रही है.
दो बाइक की टक्कर में छह लोग घायल, दो की हालत गंभीर
गोपालपुर थाना क्षेत्र गोसाइगांव में रविवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक पर सवार परिवार रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के बाद घर लौट रहा था और दूसरी ओर से तीन युवक कार्यस्थल से घर लौट रहे थे. घायलों की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला के मो इस्लाम का पुत्र मो नौशाद, उनकी पत्नी बिलकिस खातून और छह वर्षीय पुत्र मो अतहर के रूप में हुई है. दूसरी बाइक पर सवार युवक मकंदपुर के उज्जवल कुमार, सिघिंया मकंदपुर के स्वर्गीय संजय साह का पुत्र आदित्य कुमार तथा सुगो साह का पुत्र सोनू कुमार हैं. जानकारी के अनुसार मो नौशाद अपने खरीक स्थित ननिहाल में एक रिश्तेदार के इंतकाल के बाद पत्नी और बेटे के साथ मिट्टी देने गये थे. वहां से लौटते वक्त गोसाइगांव के समीप सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गयी. दूसरी बाइक पर उज्जवल, आदित्य और सोनू सवार थे, जो मालपुर स्थित खाद के गोदाम से काम खत्म कर घर लौट रहे थे. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया. डॉक्टरों ने मो. नौशाद और उज्ज्वल कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. बाकी घायलों का इलाज नवगछिया में ही चल रहा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच में जुट गयी है. स्थानीय लोगों ने सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार को इस दुर्घटना का कारण बताया है. उन्होंने प्रशासन से दुर्घटनास्थल पर गति नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है