26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

कहलगांव एकचारी पंचायत के पुरानी बाजार स्थित काली मंदिर प्रंगण में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई.

कहलगांव एकचारी पंचायत के पुरानी बाजार स्थित काली मंदिर प्रंगण में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. एकचारी काली मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकल कर गाजे बाजे के साथ सैकड़ों श्रद्धालु कलश लेकर त्रिमुहान के उत्तरवाहीणी गंगा तट पर कलश भर कर पुन: भगवत कथा स्थल पहुंचे. आयोजन समिति ने बताया कि स्वामी मणि प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में 1151 कलश लेकर कथा स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह भागवत कथा 14-20 जुलाई तक आयोजित की जायेगी. आयोजन समिति के सदस्यों में सुदामा प्रसाद गुप्ता, राम कुमार तिवारी, राजीव गुप्ता, गौरव गुप्ता, बबलू गुप्ता, आकाश कपाडीया, डाॅ अरविंद, सुनील साह, डाॅ अनील गुप्ता आदि का सहयोग रहा.

मुरारका कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन

मुरारका कॉलेज सुलतानगंज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मुकेश कुमार को टीएमबीयू के सिंडिकेट सदस्य निर्वाचित होने पर शिक्षकों ने समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया. प्रभारी प्राचार्य डॉ कौशलेंद्र कुमार सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि सबकी अपेक्षाओं पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा. मौके पर दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रो नागेन्द्र तिवारी, शिक्षक डॉ प्रभाष कुमार, हूमाहू हूंमा, डॉ प्रदीप कुमार सहित शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे.

खुटाहा में 440 वोल्ट का बिजली तार बांस के सहारे झूल रहा

गोराडीह खुटाहा पंचायत अंतर्गत खुटाहा गांव के दक्षिणी टोला में इन दिनों 440 वोल्ट का एलटी तार बांस के खंभे के सहारे झूल रहा है. ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों के अनुसार यह तार मुख्य सड़क के ऊपर से गुजर रहा है, जहां से रोज सैकड़ों लोग विशेषकर स्कूली बच्चे आना-जाना करते हैं. ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि हवा के झोंके में तार कभी भी टूट कर गिर सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग को इस स्थिति से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. मुखिया देवेंद्र यादव ने बताया कि वह खुद इस समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दे चुके हैं, लेकिन विभाग अनदेखी कर रहा है. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस जर्जर तार को हटा कर पक्के खंभे के सहारे नया तार लगाया जाए, ताकि जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel