24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news रामकथा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

कहलगांव शहर के वार्ड नंबर 15 स्थित पांडे गली में नौ दिवसीय रामकथा को लेकर गुरुवार कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

कहलगांव शहर के वार्ड नंबर 15 स्थित पांडे गली में नौ दिवसीय रामकथा को लेकर गुरुवार कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में सैकड़ों कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया. कलश शोभायात्रा कथा स्थल से डीजे, गाजे बाजे के साथ निकाली गयी, जो शहर की परिक्रमा करते उत्तर वाहिनी गंगा तट के चारोधाम घाट पर पहुंची. कलश में जल भरकर शहर की परिक्रमा कर वापस कथा स्थल पहुंच समापन हुआ. श्रीधाम वृंदावन से पधारी साध्वी ब्रज किशोरी जी ने गुरुवार को पहले दिन राम कथा करते हुए कही कि कलिकाल में राम कथा भव सागर से पार करने वाली कथा है. राम कथा जीवन जीने की कला है. संसार में यदि संबंधों का महत्व देखना है, तो राम कथा का श्रवण करना जरूरी है. राम कथा हर समस्या का समाधान है. राम कथा मर्यादा से ओत प्रोत व समस्त नीतियों में निपुण है. कलश शोभायात्रा में अभय पांडे, अजय कुमार सिन्हा, अनंत कुमार मुन्ना, रीना सिन्हा, ममता देवी, निक्की भारती शामिल थीं.

भागवत कथा में उमड़ी भीड़

पीरपैंती लक्ष्मीपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सह रुद्राम्बिका महायज्ञ के प्रथम दिवस कथाव्यास परमहंस स्वामी ज्ञानानन्द सरस्वती जी महाराज ने बताया कि भागवत कथा श्रवण का संकल्प करने मात्र से ही मनुष्य के अंत:करण में आकर विराजमान हो जाते हैं और उसके समस्त अशुभ अमंगल को स्वयं विनष्ट कर देते हैं. समस्त विपरीत परिस्थितियों को अनुकूल बना देते हैं. इस दौरान लोजपा अध्यक्ष सौरभ साह, बासुकीनाथ साह, डॉ उदय यादव, सामाजिक कार्यकर्ता वाल्मिकी गोंड, जयजय राम राय, मुख्य यजमान सियाराम पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, श्रीनिवास यादव, ब्रजेश पासवान, अरविंद पाण्डेय, धनंजय राय, अवध बिहारी पाण्डेय, भुवनेश्वर पाण्डेय, फेकन गोंड, विनोद पाण्डेय, बाबुल सिंह, बजरंगी यादव,पुपन पाण्डेय सहित अन्य धर्मपरायण लोग उपस्थित थे.

साहित्य प्रेमी कैलाश ठाकुर के निधन पर शोक सभा का आयोजन

अंग जनपद के साहित्य प्रेमी कैलाश ठाकुर के निधन पर साहित्य परिषद के बैनर तले आरईएच मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल प्रांगण में शोक सभा हुई. साहित्यकारों ने शोक व्यक्त करते उनके कार्य पर विस्तार से चर्चा की. स्व कैलाश ठाकुर के निधन से खासकर अंगिका छात्रों को काफी क्षति हुई है. अध्यक्षता साहित्य परिषद के संरक्षक डॉ ब्रह्मदेव नारायण सत्यम व मंच संचालन डॉ मनीष कुमार चौरसिया ने किया. मौके पर साथी सुरेश सूर्य, डॉ राजेंद्र प्रसाद मोदी, राजकुमार गीतकार, देवेश कुमार पोद्दार, साथी इंद्रदेव, दीपक कुमार मंडल मौजूद थे.

स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में कई प्रस्ताव

अकबरनगर स्टेशन मैनेजर संजय कुमार साह की अध्यक्षता में स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक हुई. एक व दो नंबर प्लेटफार्म का विस्तारीकरण, आरक्षण टिकट काउंटर, शौचालय की सुविधा, विक्रमशिला ट्रेन का ठहराव, रूट में चलने वाली मालदा-पटना, पटना-दुमका, बांका-राजेंद्र नगर, जयनगर- भागलपुर, रांची-गोड्डा, कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव का प्रस्ताव दिया गया. स्टेशन मैनेजर ने बताया कि आप सभी के प्रस्ताव को मुख्यालय भेजा जायेगा. बैठक में दिलीप कुमार, सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा, मनोरंजन मिश्रा, सुजीत कुमार, श्यामानंद मंडल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel