गोपालपुर तिनटंगा करारी गांव में रविवार की सुबह 24वें वार्षिक भक्ति सम्मेलन को लेकर सैकड़ों महिलाएं व युवतियों ने कलश शोभायात्रा निकाली. कलश यात्रा तिनटंगा करारी गांव का भ्रमण कर जहाज घाट स्थित पवित्र गंगा नदी से कलश में गंगा जल भर विशु बाबा स्थान से पूरब स्थित हनुमान मंदिर पहुंची. कलश यात्रा में शामिल युवतियों व महिलाओं में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह शरबत, जूस वगैरह का वितरण किया. इस अवसर पर 134 मूल गायन की ओर से 36 घंटे का अखंड भक्ति सम्मेलन में अपनी अपनी मंडली के साथ गायन किया. तिनटंगा करारी के युवाओं व ग्रामीणों के सहयोग से व्यवस्था की जा रही है. मौके पर जयकांत यादव, बांके बिहारी यादव, खगेंद्र मंडल,कैलाश दास, सिपाही राय मौजूद थे.
विधिक जागरुकता शिविर आयोजित
गोपालपुर अनुमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत के पटना पब्लिक स्कूल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम हुआ. पैनल अधिवक्ता प्रभात कुमार ने राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को लगने की जानकारी दी. फ्रंट ऑफिस और कानूनी सहायता, बच्चे के अधिकार से संबंधित कानूनी सलाह,गरीबी निर्मूलन एवं अन्य सरकारी योजनाओं, मध्यस्थता, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए स्कीम विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. अधिवक्ता ने बाल श्रमिक एवं बुनियादी शिक्षा के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कार्यक्रम में पारा लीगल वालेंटियर राहुल कुमार राज ने विधिक सहायता के लिए जागरूक किया. कार्यक्रम में पटना पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनोज कुमार भारती उपस्थित थे.अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी को पीटा
पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया. प्रोफेसर कॉलोनी के अमित कुमार की पत्नी अनुराधा कुमारी है. अनुराधा कुमारी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया. बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को चिकित्सक ने भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पीड़िता ने बताया कि पति नवगछिया बाजार में जीम चलाते हैं. नवगछिया बाजार आयी थी. इस दौरान पति ने सड़क पर ही मारपीट करने लगे. किसी तरह दूसरे के घर में भाग कर जान बचायी. पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध है. पति मेरा सारा बैंक बैलेंस लेकर दूसरी महिला को घर खरीद कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है