24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news 16 जुलाई को कहलगांव से निकाली जायेगी 113वीं कांवर यात्रा

पड़ाव संघ कहलगांव की दूसरी बैठक रविवार को अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में हुई.

पड़ाव संघ कहलगांव की दूसरी बैठक रविवार को अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. सर्वसहमति से कई विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया कि 14 जुलाई सोमवार को रुद्राभिषेक, सिंगार पूजा, गंगा महाआरती कहलगांव राजघाट शिव मंदिर में होगी व प्रसाद वितरण करने का निर्णय लिया गया. पडाव संघ कार्यालय का उद्घाटन 25 जून को करने का निर्णय लिया गया. कांवर यात्रा बुधवार 16 जुलाई को निकाली जायेगी. किला दुर्गा स्थान से शिव भजनों के साथ यात्रा शुरू होगी, जो घोघा, सन्हौला, धोरैया, पंजवारा, बौंसी, हंसड़ीहा, नोनीहाट होते बाब बासुकीनाथ के लिए प्रस्थान करेगी. बैठक में जगरनाथ प्रसाद शाह, रतन आर्य, सचिन गुप्ता, दीपक शर्मा, दिलीप भगत, गोरे यादव, श्याम कुमार मंडल, रतन आर्य, सुरेश चौधरी, मुकेश चौधरी, सुनील चौधरी, अंकित शर्मा, रोबिन राज, संजीत गुप्ता, पवन कुमार जायसवाल, दिवाकर चौधरी, राजा कुमार, ऋषभ चौधरी, मदन आर्य, दिलीप जायसवाल, नीरज मंडल, विकास यादव, रियल आर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

गंगा घाट खतरनाक,सड़क जर्जर,नाला अधूरा, कैसे मिलेगी सुखद अनुभूति

श्रावणी मेला में 25 दिन बाद देश-विदेश के कांवरिया का सुलतानगंज आगमन होगा. तैयारी को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गयी है, लेकिन कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. बचे समय में कार्य की गति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि कांवरिया को बेहतर सुविधा देना प्रशासन के लिए चुनौती होगी. गंगा घाट से लेकर पैदल पक्का पथ व शहर का स्टेशन रोड़ जर्जर है. अपर रोड़ का नाला निर्माण अधूरा है. बचे समय में आनन फानन की व्यवस्था पर कांवरियों को बाबा भरोसे बाबाधाम की यात्रा शुरू होगी. अजगैवीनाथ मंदिर के घाट के समीप खाई हो से बहुत बड़ा भाग घाट का प्रतिबंधित है. गंगा तट पर हर दिन स्थानीय लोगों की जागरूकता से श्रद्धालुओं की जान बचती है. कच्चा घाट का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है. नमामि गंगे घाट पर खाली जगह पर पैर जलता है, जिसकी समुचित व्यवस्था नही हुई है.

कांग्रेस नेता विनय शर्मा ने बताया मेला शुरू होने में तीन सप्ताह बचे है. इस बार तैयारी अब तक धरातल पर शुरू नहीं हो पायी है. पथ व गंगा घाट की स्थिति दयनीय है. कांवरियों को काफी परेशानी होगी. अपर रोड़ में एक साइड नाला निर्माण अधूरा है, जिससे बारिश में जलजमाव से कांवरिया परेशान होंगे. जर्जर स्टेशन रोड़ व बाइपास रोड़ की मरम्मत शुरू नहीं हो पायी है. जाम से कांवरियों को परेशानी होगी.

मानसून की बारिश से कहां से बेहतर होगा काम

मेला शुरू होने के 10 दिन पूर्व से कांवरिया चलने लगते हैं. मेला का उद्घाटन 11 जुलाई को होगा. मानसून की बारिश शुरू होने के बाद काम की गति प्रभावित होगी. पंड़ा संजीव झा ने बताया कि गंगा घाट की स्थिति दयनीय है. अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. अधिकारी निरीक्षण कर कई निर्देश दिये है, लेकिन मानसून का बारिश शुरू होने के बाद कार्य में विलंब होगा. बचे समय में कार्य तेज करने की जरूरत है, जिससे कांवरियों को सुखद अनुभूति मिल सके. गंगा घाट के समीप गंदा पानी मिलने से कांवरियों के आस्था पर ठेस पहुंचती है, जिसे रोकना चाहिए. सभी विभाग काम को तेज करें, ताकि सुविधा बेहतर मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel