22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news गंगा ब्रिज का निर्माण शुरू नहीं होने से कांवरिया को नहीं मिल पायेगी सुविधा

सुलतानगंज-अगुवानी गंगा ब्रिज का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद है. इस बार भी श्रावणी मेला में कांवरियों को गंगा ब्रिज से आवागमन की सुविधा नहीं मिल पायेगी.

सुलतानगंज-अगुवानी गंगा ब्रिज का निर्माण कार्य लंबे समय से बंद है. इस बार भी श्रावणी मेला में कांवरियों को गंगा ब्रिज से आवागमन की सुविधा नहीं मिल पायेगी. कांवरियों को लंबी दूरी तय कर सुलतानगंज आना पड़ेगा. पुल के एप्रोच पथ का काम बंद है. बताया गया कि निर्देश आने के बाद ही काम शुरू होगा. 17 अगस्त 2024 को क्षतिग्रस्त भाग के शेष हिस्सा पाया नंबर नौ व दस के बीच का सपोर्ट सिस्टम क्षतिग्रस्त होने से काम बंद है. पुल का कार्यारंभ सुलतानगंज में नौ मार्च 2015 को शुरू हुआ था. मुख्यमंत्री ने सुलतानगंज में कार्यारंभ किया था. 17.1077 करोड़ की लागत से फोरलेन उच्च स्तरीय आरसीसी केबल स्टेट का निर्माण कार्य होना है. पुल पर डॉल्फिन पार्क निर्माण से पुल पर से ही डॉल्फिन का नजारा लोगों को मिलेगा. सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर सुलतानगंज-अगुवानी गंगा ब्रिज के कार्य को शुरू करने को लेकर अनुरोध पत्र दिया है.उन्होंने बताया कि दोनों योजनाओं को यथाशीघ्र शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को संबंधित विभाग के अधिकारी से जानकारी ले निर्माण कार्य शुरू करने को निर्देशित किया है.

नशे में युवक ने की मारपीट, भेजा गया न्यायालय

सुलतानगंज अपर रोड में दो व्यक्ति आपस में मारपीट कर जख्मी हो गये. मार्ग से गुजरने वाली महिलाओं से अभ्रद भाषा का प्रयोग व छेड़छाड़ की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों नशेड़ी को पकड़ कर थाना ले गयी. रेफरल अस्पताल में डॉक्टर के नशा की पुष्टि करने पर दोनों युवक छोटू कुमार व आकाश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया. पुअनि संजय कुमार की लिखित शिकायत पर थाना में केस दर्ज किया गया.

कोलगामा में मारपीट में जख्मी, केस दर्ज

सुलतानगंज कोलगामा में आपसी विवाद में मारपीट में एक जख्मी हो गया. जख्मी का प्राथमिक इलाज के बाद रेफरल अस्पताल से मायागंज, भागलपुर रेफर किया गया. उषा देवी ने नामजद केस दर्ज कराया है. पीड़िता उषा देवी ने बताया कि नामजद आरोपित ने मारपीट की. बचाने आया बेटा अंशु व ससुर शनिशर तांती को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ससुर की हालत गंभीर देख रेफरल अस्पताल से मायागंज रेफर किया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel