21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: श्रावणी मेला में कांवरियों को मिलेगी उत्कृष्ट सुविधाएं

गंगा घाट का मुख्य पार्षद ने किया निरीक्षण, 5 जून को गंगा दशहरा की तैयारी का निर्देश

– गंगा घाट का मुख्य पार्षद ने किया निरीक्षण, 5 जून को गंगा दशहरा की तैयारी का निर्देश

शुभंकर, सुलतानगंज

इस बार श्रावणी मेला का भव्य आयोजन किया जायेगा. यहां कांवरियों को उत्कृष्ट सुविधाएं मिलेंगी. उक्त बातें नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने कही. उन्होंने बताया कि मेला की तैयारी को लेकर रणनीति और कार्य योजना बना कर समय पूर्व सारे कार्य किये जायेंगे. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने पार्षद के साथ शुक्रवार को नमामि गंगा घाट और अजगैवीनाथ मंदिर घाट का जायजा लिया. कहा कि बेहतर व्यवस्था को लेकर कार्य होगा. पिछले साल से बेहतर व्यवस्था कांवरियों को मिले, इसके इसको लेकर नगर विकास मंत्री और पर्यटन मंत्री से अविलंब मिल कर बात की जायेगी. कांवरियों के लिए आवासन को टेंट सिटी, अमानती घर, रोशनी पेयजल आदि को बेहतर व्यवस्था होगी. मेला की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. बिजली पोल पर नंबर लिखा रहेगा. हालांकि बता दें कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होने में दो माह से भी कम समय बचा है लेकिन तैयारी को लेकर अब तक एक भी बैठक नहीं हो पायी है.

गंगा दशहरा में सुरक्षित गंगा स्नान होगी प्राथमिकता

गंगा दशहरा 5 जून को है. जिसको देखते हुए दोनों घाटों पर बांस से बेरिकेडिंग करने का निर्णय लिया गया है. मुख्य पार्षद ने कहा कि सुरक्षित गंगा स्नान को लेकर कार्य कराया जायेगा. गंगा दशहरा में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दिये जाने का निर्देश दिया गया.

भीषण गर्मी को देखते हुए पेजयल की समुचित व्यवस्था का निर्देश

मुख्य पार्षद ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए पेजयल की समुचित व्यवस्था हर वार्ड में मिले, इसको लेकर कनीय अभियंता के साथ बैठक कर नल जल योजना के तहत सभी वार्डों में समुचित पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है. लीकेज की समस्या को अविलंब दूर करते हुए लोगों के घर तक पानी पहुंचे, इसके लिए निर्देश दिया गया. मुख्य पार्षद ने कहा कि हर वार्ड में नल जल योजना से सुचारू रूप से पेयजल पहुंच रहा है कि नहीं इसकी भी जांच कर जहां कमी हो उसे पूरा करने की बात कही. हर घर में नल जल की योजना के तहत पेयजल पहुंचे इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही. मौके पर पार्षद संजय कुमार चौधरी, विभूति कुमार, नवीन कुमार बन्नी, सुभाष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel