25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर की काव्या पाल ने नेपाल में लहराया भारत का परचम

नेपाल के काठमांडू स्थित राष्ट्रीय नाचघर में 12 जून को आयोजित पांचवीं माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल म्यूजिक एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया.

विद्यासागर

नेपाल के काठमांडू स्थित राष्ट्रीय नाचघर में 12 जून को आयोजित पांचवीं माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल म्यूजिक एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया. जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए काव्या पाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीत कर देश समेत जिला को गौरवान्वित किया. भागलपुर के बरारी की पश्चिमी टोला की रहने वाली आठ वर्षीय काव्या पाल के इस उपलब्धि पर लोगों ने बधाई दी. भागलपुर के नगर निगम में कार्यरत काव्या पाल के पिता आशीष पाल ने बताया कि जनवरी माह में भी गुजरात में आयोजित नेशनल डांस में हिस्सा लेकर सिल्वर मेडल जीती थी. बताया कि बूढ़ानाथ स्थित रिदम डांस अकेडमी में पिछले तीन वर्ष से प्रशिक्षण प्राप्त कर इस मुकाम तक पहुंची है. कोरियोग्राफर मोहम्मद आमिर ने पूरी मेहनत से काव्या पाल को इस लायक बनाया, जो आज नेपाल के काठमांडू में अपने देश का नाम रोशन कर हमसब को गौरवान्वित किया है. काव्या की मां लवली कुमारी ने बताया कि जीत से मेरे पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है. बताया कि काव्या रविवार को भागलपुर आ रहीं है. जिसका भव्य स्वागत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel