– गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के पूर्व सचिव केदार प्रसाद चौरसिया व सह सचिव जयप्रकाश जय की स्मृति में हुआ कार्यक्रम
वरीय संवाददाता, भागलपुर
गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से बुधवार को सांप्रदायिक सद्भाव और सामाजिक विकास के स्तंभ पूर्व सचिव केदार प्रसाद चौरसिया व सह सचिव जयप्रकाश जय की स्मृति में कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की, प्रार्थना सभा व मौन सभा हुई. इसमें 35 दिवंगत सदस्यों को याद कर श्रद्धांजलि दी गयी. डॉ केदार प्रसाद चौरसिया, जय प्रकाश जय, डॉ सदानंद सिंह, चांद बहन, विनोद बाला सिंह, शिव नारायण सिंह, अगस्त मुनि, विजय दास, अशोक घोष, सहदेव प्रसाद सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार सिंह, बनारसी प्रसाद गुप्ता, प्रो कमाल, प्रो एमक्यू तौहीद, अनिसुर रहमान कासमी, डॉ आरपी ओखंडियार, सुधा श्रीवास्तव, मो कलीमुद्दीन, सैयद शाह सरफ आलम, सैयद शाह हसन मनी, डॉ प्रेम प्रभाकर, राम नारायण भास्कर, धीरेंद्र सिंह मुन्ना, डीएन पाल, त्रिभुवन प्रसाद सिंह, डॉ प्रतिभा सिन्हा, डॉ केकेके सिंह, कृष्ण कुमार, साकेत बिहारी सिंह, बाबूलाल सिंह, मो नियामत हुसैन, डॉ समीर घोष को याद किया.पूर्व के प्रेरक कार्यों को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व
डॉ मनोज कुमार ने कहा कि केदार जी और जयप्रकाश जी ने भागलपुर में सांप्रदायिक सद्भाव और विकास के कार्यक्रमों को गति दी. आज हमारे पास इनके प्रारंभ किये गये कार्यक्रमों को गति देने में गांधी शांति प्रतिष्ठान के साथ जिनका भी योगदान रहा है, हम उनको भी याद कर रहे हैं. इनके प्रेरक कार्य को आगे बढ़ाना हमलोगों का नैतिक दायित्व बनता है. मौके पर मो हुमायूं, मो शाहबाज, अनीता शर्मा, रेणु सिंह, मृदुला सिंह, वीणा सिन्हा, रेखा रमन, राजीव कुमार, गुलअफशां परवीन, इंजीनियर रामानंद सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार और धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद तकी अहमद जावेद ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है