प्रतिनिधि, नवगछिया.
नदी थाना व कदवा के थानाध्यक्ष बदले गये हैं. नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि पुनि संतोष कुमार शर्मा को नदी थाना के थानाध्यक्ष के पद से हटाते हुए बिहपुर थाना के थानाध्यक्ष सह मालखाना प्रभारी बनाया गया है. पुनि सुजीत कुमार वारसी को कदवा थानाध्यक्ष के पद से हटाते हुए पुलिस केंद्र नवगछिया में प्रतिनियुक्त किया गया है. दोनों थानाध्यक्ष का कार्यकाल दो वर्ष से कम है. पुनि अमोद कुमार को मद्यनिषेध शाखा के साथ अतिरिक्त प्रभार डीसीबी शाखा नवगछिया पुलिस केंद्र नवगछिया में दिया गया है. सुजीत कुमार वारसी लंबे समय से अवकाश से पिछड़ने के कारण उन पर कार्रवाई की गयी. अपर थानाध्यक्ष गोपालपुर पुअनि केशव चंद्रा को नदी थाना का थानाध्यक्ष सह मालखाना प्रभारी बनाया गया है. पुनि अमोद कुमार को मद्यनिषेध शाखा के साथ अतिरिक्त प्रभार डीसीबी शाखा नवगछिया पुलिस केंद्र दिया गया है.पुअनि अभिषेक कुमार मिश्र को आदर्श थाना नवगछिया से रंगरा थाना में अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान इकाई बनाया गया. पुअनि विकास कुमार को इस्माइलपुर थाना के अनुसंधान इकाई से इस्माइलपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान इकाई बनाया गया है. पुअनि धमेंद्र कुमार को खरीक थाना से भवानीपुर थाना में अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान इकाई बनाया गया है. पुअनि नीलमणि कुमार पुलिस केंद्र नवगछिया से यातायात थाना के अनुसंधान इकाई भेजा गया है. पुअनि खुशबू कुमारी को परवत्ता थाना के अनुसंधान इकाई से रंगरा थाना अनुसंधान इकाई भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है