भागलपुर
भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत तीरंदाजी अंडर-18 प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई. पहले दिन रैंकिंग प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग मिलाकर 61 खिलाड़ियों (आर्चर) ने भाग लिया. सुबह व शाम के सत्र में मुकाबला हुआ.
सुबह के सत्र में रिकर्व वर्ग में हुए मुकाबले में पुरुष वर्ग में आंध्र प्रदेश के कोदंडपाणि थरुनीश जाथ्य कुल 720 अंक में 655 अंक लेकर पहला रैंक प्राप्त किया. जबकि मेघालय के देवराज मोहपात्रा ने कुल 653 अंक लेकर दूसरे व महाराष्ट्र के ज्ञानेश चेरले ने 651 अंक लेकर तीसरे पायदान पर रहे. वहीं, महिला वर्ग में एक से तीन स्थान पर महाराष्ट्र की खिलाड़ी का जलवा रहा. कुल 720 अंक में महाराष्ट्र की तेजल राजेंद्र साल्वे ने 697 अंक लेकर पहले स्थान पर रही. वैदेही हिराचंद्र जाधव ने 692 अंक व प्रितिका ने 690 अंक लेकर तीसरे रैंक पर रही. इससे पहले जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने ग्राउंड पर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने टारगेट पर निशान भी लगाया. इस अवसर पर सांसद अजय मंडल, एसएसपी ह्दयकांत, सिटी एसपी, डीडीसी सहित जिला व पुलिस प्रशासन, विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी, दर्शक आदि मौजूद थे. बता दें कि इसी कड़ी में 10 से 14 मई तक जिला इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित होना है.
सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था –
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
प्रतियोगिता को लेकर सैंडिस कंपाउंड में सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. ग्राउंड पहुंचने से पहले लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी. सभी गेट पर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी. आयोजन स्थल से लेकर सैंडिस कंपाउंड के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी व जवानों द्वारा निगरानी की जा रही थी.
स्काउट एंड गाइड ने किया मार्च पास्ट
प्रतियोगिता को लेकर स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट निकाला. इसमें खिलाड़ी, जिलाधिकारी, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी भी शामिल हुए. मैच देखने आये लोगों के बीच मार्च पास्ट आकर्षण का केंद्र बना रहा. कुछ देर के लिए एशियन प्रतियोगिता में होने वाले मार्च पास्ट का याद दिलाया. खिलाड़ी भी मार्च पास्ट में शामिल होकर खुशी का इजहार किया. विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में मार्च पास्ट निकाला गया था. स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने ड्रम के धुन तथा रंग बिरंगे झंडे के तले पदाधिकारी के साथ साथ प्लेयर्स का स्वागत करने का काम किया. कार्यक्रम का संचालन सिमरन, रोशन खातून, खुशी कुमारी कर रही थी. इसमें क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय, सरयू देवी मोहनलाल बालिका उच्च विद्यालय मिरजानहाट, झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय, मारवाड़ी इंटर स्कूल, दुर्गा चरण उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल हुए.
तीन मिनट में टारगेट पर साधा निशाना
जिला तीरंदाजी संघ के सचिव चंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों को तीन मिनट के अंदर छह तीर से टारगेट साधना होता है. इसके लिए खिलाड़ियों को छह राउंड का मौका दिया जाता है. बताया कि एक टारगेट सही होने पर 10 अंक मिलते है. छह राउंड के आधार पर 36 बार तीर से टारगेट साधना होता है. इसके लिए कुल 360 अंक निर्धारित है. रैंकिंग के लिए दो राउंड का मौका दिया जाता है. पहले व दूसरे राउंड के अंक मिलाकर कुल 720 अंक होते हैं. इसमें जो प्रतिभागी अंक प्राप्त करते हैं, इसी आधार पर खिलाड़ियों का रैंक तैयार किया जाता है. इसी आधार पर फिर उनका मुकाबला एक-दूसरे से होता है. मैच नॉक आउट के आधार पर खेला जाता है. जीतने वाले आगे के राउंड में जायेंगे. हारने वाले प्रतियोगिता से बाहर हो जाते हें.
—————————————-
पहले राउंड के नतीजे
पुरुष रिकर्व वर्ग –
नाम राज्य अंक रैंक
कोदंडपाणि थरुनीश जाथ्य आंध्रप्रदेश 655 1
देवराज मोहपात्रा मेघालय 653 2
ज्ञानेश चेरले महाराष्ट्र 651 3
एलआर स्मरण सर्वेश तमिलनाडु 648 4
अंश तंवर दिल्ली 647 5
उज्जवल भारत ओलेकर महाराष्ट्र 646 6
शिवम चिखाले महाराष्ट्र 645 7
दक्ष मलिक हरियाणा 637 8
विशु उत्तर प्रदेश 636 9
समर्थ बिहार 636 10
सौरभ हरियाणा 635 11
चेतन हरियाणा 623 12
रुद्र कुमार दिल्ली 622 13
शुभम कुमार बिहार 618 14
रैरूथ श्री मौर्य आंध्रप्रदेश 586 15
प्रतीत र रसुलिया दादरा नगर हवेली दमनदीप 472 16
———————-
महिला कंपाउंड वर्ग –
तेजल राजेंद्र साल्वे महाराष्ट्र 697 1
वैदेही हिराचंद्र जाधव महाराष्ट्र 692 2
प्रितिका महाराष्ट्र 690 3
मधुर वर्षिणी तमिलनाडु 688 4
मदला सूर्या हंसिनी आंध्र प्रदेश 684 5
बी पूजा पिल्लई तमिलनाडु 681 6
निष्ठा गुप्ता उत्तर प्रदेश 679 7
आर्या अतुल प्रसाद महाराष्ट्र 677 8
प्राप्ति बताब्याल बेस्ट बंगाल 674 9
दृष्टि दिल्ली 673 10
ऐश्वर्या शर्मा दिल्ली 658 11
नेहा राज मध्य प्रदेश 658 12
ज्योति कुमारी बिहार 653 13
स्नहा थापा मेघालय 588 14
उन्नति पटेल दादरा नगर हवेली दमनदीप 352 15
एकता रानी हरियाणा 16
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है