24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

khelo india. मशाल गौरव यात्रा रथ का भागलपुर में जगह-जगह स्वागत

भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स रथ का जगह-जगह स्वागत.

– खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार 2025वरीय संवाददाता, भागलपुर

खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार 2025 टॉर्च टूर कार्यक्रम के तहत मशाल गौरव यात्रा दो दिनों के लिये सोमवार को भागलपुर पहुंचा. गौरव यात्रा का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया. सबसे पहले जिला समाहरणालय मे स्वागत किया गया. फिर सैंडिस कंपाउंड कैंपस में पहुंचने पर खिलाड़ियों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. मौके पर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुर्गा शंकर, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह मौजूद थे. वहीं, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधि रविशंकर कुमार एवं उनकी टीम द्वारा खेलो इंडिया से संबंधित वीडियो दिखाया गया. इस अवसर पर विभिन्न खेल संगठनों के अधिकारी व खिलाड़ी आदि मौजूद रहे.

मेजबानी मिलना भागलपुर के लिए गर्व की बात

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ चौधरी ने कहा कि भागलपुर के लिए गर्व की बात है कि दो खेल की मेजबानी मिली है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन राज्य के पांच जिले में हो रहा है. यहां तीरंदाजी व बैडमिंटन इवेंट होगा.प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर इंडोर स्टेडियम को एयर कंडीशन किया जा रहा है. इंडोर स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर के कोच को कोचिंग के लिए सुपुर्द कर दिया जायेगा. ताकि भागलपुर के खिलाड़ियों को पूरे राष्ट्र स्तर पर पहचान मिल सके. उन्होंने कहा कि चार मई से तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. जबकि 10 मई से बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू होगी.

खेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है – एसएसपी

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. पढ़ाई के साथ-साथ खेलना- कूदना भी उतना ही जरूरी है. खेल आपको अपने जीवन में सब कुछ सिखाता है कि आपको जीवन में कैसे बेहतर बनना है. इसलिए किसी एक खेल को अपना लें. खेल कैरियर के रूप में भी अच्छा है. सरकार द्वारा भी खेल के लिए अब काफी सहायता दी जा रही है.

खेल छुपी प्रतिभा को निखारने का काम करता है : डीडीसी

डीडीसी पप्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि खेल छुपी प्रतिभा को निखारने काम करता है. कुछ चीजें ऐसी है, जिसे आप जीवन में नहीं अपनाते हैं तो आप अपने अंदर की छुपी प्रतिभा को नहीं पहचान पाते हैं. विभिन्न प्रकार के खेल हैं. जिन्हें आपको खेलना चाहिए. ताकि अंदर छिपी प्रतिभा को पता चल सकें.

किलकारी की बच्चियों ने नृत्य कर लगाया चार चांद

कार्यक्रम में किलकारी की बच्चियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों व खिलाड़ियों का मन मोह लिया. बच्चियों ने नृत्य की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को चार चांद लगाया.

छात्र-छाक्षाएं टॉर्च रैली के बने साक्षी

सुबह में मशाल गौरव यात्रा जगदीशपुर के लोकनाथ उच्च विद्यालय पहुंची. यहां खिलाड़ियों एवं हाई स्कूल के शिक्षक एवं छात्राओं द्वारा टॉर्च टूर कार्यक्रम का स्वागत किया गया. उसके बाद रथ नवगछिया अनुमंडल के तेतरी पकड़ा हाई स्कूल पहुंचा. हाई स्कूल में भी बैडमिंटन, रग्बी कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल के खिलाड़ी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं टॉर्च रैली के साक्षी बने. इसके बाद मदन अहिल्या महाविद्यालय नवगछिया में टॉर्च रैली पहुंची. जहां अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नवगछिया, प्राचार्य मदन अहिल्या महाविद्यालय एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक घनश्याम कुमार एवं कई ताइक्वांडो के खिलाड़ी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel