21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. खेले इंडिया के आयोजन के लिए डीएम ने पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, दिया टास्क

भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर बैठक.

भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर में प्रस्तावित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन के लिए जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को समीक्षा भवन में बैठक की. यह 04 से 07 मई तक तीरंदाजी खेल एवं 10 से 13 मई तक बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

खेलो इंडिया योजना के तहत बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 27 खेल विधाओं में 4 मई से 15 मई तक बिहार के पांच प्रमुख शहरों में किया जा रहा है. तीरंदाजी व बैडमिंटन में 64-64 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे. बिहार की भी टीम इस प्रतियोगिता में होस्ट के रूप में भाग लेगी. खिलाड़ियों को आवासन एवं भोजन की सुविधा बेहतर ढंग से हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिये. तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता के प्रतियोगिता स्थल सैंडिस मैदान का समतलीकरण के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में शौचालय, बैरिकेडिंग, पंडाल आदि की व्यवस्था करने के लिए भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया. डीएम ने इंडोर स्टेडियम का रंग रोगन, एसी लगाने, टॉयलेट जनरेटर सेट का अधिष्ठापन कार्य 22 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिया गया. खिलाड़ियों को शहर के प्रमुख होटल में ठहराया जायेगा. होटल में उपलब्ध सुविधाओं की जांच कमेटी के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया. महिला खिलाड़ियों को विशेष सुरक्षा देने के लिए महिला खिलाड़ियों के साथ महिला पदाधिकारी एवं महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही गयी. खिलाड़ियों को नाश्ता, भोजन एवं रात का खाना होटल में ही मेनू के अनुसार उपलब्ध कराए जायेंगे.

जिला परिवहन पदाधिकारी को पर्याप्त संख्या में बस एवं छोटी गाड़ियां उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताक आने वाले खिलाड़ियों एवं अतिथियाें का सुगमता पूर्वक स्टेशन से होटल एवं होटल से खेल मैदान तक लाया जा सके.

सिविल सर्जन एवं मायागंज अस्पताल अधीक्षक को खेल मैदान में एंबुलेंस के साथ चिकित्सक दलों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया, जिसमें फिजिशियन के साथ-साथ फिजियोथैरेपिस्ट एवं ऑर्थोपेडिक डॉक्टर भी सम्मिलित रहे. नगर पुलिस अधीक्षक भागलपुर को खिलाड़ियों को सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने को कहा गया. सभी खिलाड़ियों के वाहन के साथ एक पुलिस बल का स्काउट भी साथ में चलेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या खिलाड़ियों को नहीं मिले. प्रतियोगिता आयोजन के दौरान पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन सुचारु ढंग से हो ताकि खिलाड़ियों को बेवजह जाम की समस्या से सामना नहीं करना पड़े. नगर आयुक्त को प्रतियोगिता एक सप्ताह पूर्व से संपूर्ण शहर की साफ सफाई, पानी का छिड़काव, शहर के विभिन्न नालियों का सफाई करने का निर्देश दिया गया. नगर निगम एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को प्रतियोगिता स्थल पर पर्याप्त मात्रा में अस्थायी शौचालय एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जिम्मेवारी दी गयी.

बैठक में नगर आयुक्त,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, मायागंज अस्पताल अधीक्षक, सिविल सर्जन,अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी, स्थापना उप समाहर्ता, जिला कोषागार पदाधिकारी, कला संस्कृति पदाधिकारी, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता, बिजली के कार्यपालक अभियंता, स्मार्ट सिटी के प्रबंधक, जिला खेल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel