खो खो वर्ल्ड कप चैंपियन मोनिका ने बिहार के मुख्यमंत्री से मिल कर मांगों का ज्ञापन सौंपा. मोनिका ने आवेदन में नकद पुरस्कार, उच्च स्तर की सरकारी नौकरी की नियुक्ति का अनुरोध किया. लिखा है कि मैं मोनिका भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के डिमाहा गांव निवासी हूं. मैं राज्य की एक मात्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हूं, जिसने प्रथम खो खो विश्व कप में स्वर्ण पदक विजेता रही हूं. मैं एक गरीब खिलाड़ी हूं. कृपया मुझे उच्च स्तर की सरकारी नौकरी और नकद पुरस्कार राशि की सुविधा प्रदान की जाए, जिससे अपने राज्य और विश्व का नाम रोशन कर सकूं. मैंने महिला वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर बिहार के साथ विश्व में भारतीय मूल का मान बढ़़ाने में मैंने अपनी भूमिका पूरी निष्ठा व मेहनत के साथ पूरा करने की कोशिश की, जिसमें मैं खरी उतरी. विजेता रही. प्रतियोगिता में मुझे बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड मिला है. 2024 मैंने इंटरनेशनल नेपाल बनाम इंडिया टेस्ट मैचों में खेला था. वहां पर भी स्वर्ण पदक विजेता रही. तीन बार बिहार टीम की कप्तान रही हूं. मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि भारतीय खो-खो महासंघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अपने भारतीय खेलों विशेष कर खो खो व भारतीय मूल के अन्य क्रियाकलापों को बढ़ाने में प्रोत्साहित किया है. नयी दिल्ली में खो-खो विश्व कप का सफल आयोजन इस दिशा में एक कदम है. जब मुझे मेडल मिला उसके बाद बिहार स्पोर्ट्स विभाग से डीजी सर से मिलने गयी. उनका सकारात्मक तरीके से मेरी बातों को सुना और उसे पूरा करने के लिए आप तक पहुंचने का आश्वासन दिया. आपके गवर्नेस को देखते हुए भारतीय खेलो का विकास उन्नति के तरफ अग्रसर है. मुख्यमंत्री ने मांग पूरा करने के लिए सकारात्मक अश्वासन दिया है. खो खो खेल का खेल नीति में शामिल किया जायेगा, ताकि खिलाड़ियों को नाैकरी मिल सके. इस अवसर पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एमएस त्यागी , नवगछिया भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है