इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने रविवार को सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में नवगछिया की खुशी गर्ग ने देश भर में 15वां स्थान लाकर परिवार व नवगछिया के साथ भागलपुर जिले का नाम रोशन किया है. नवगछिया नगर के भगवती नारनौली की पौत्री सह निशा देवी व स्व राजू गर्ग की पुत्री खुशी की दादा दादी ने बताया कि खुशी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थी. नवगछिया स्थित बालभारती विद्यालय से दसवीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया था. आगे की पढ़ाई के लिए उसने कोलकाता के सेंट जेवियर्स में दाखिला लिया था. वहां भी इंटर में अव्वल रही और अब सीए फाइनल की परीक्षा में देशभर में 15वां स्थान प्राप्त की है. खुशी का भाई अक्षत गर्ग भी पढ़ाई में अव्वल है. वह भी अगले साल सीए की फाइनल परीक्षा में शामिल होगा. खुशी की इस सफलता पर नवगछिया में खुशी का माहौल है. उसकी सफलता पर नवगछिया नगर परिषद सभापति प्रीति कुमारी, प्रमुख समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, अध्यक्ष पवन कुमार सराफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉ बनवारी लाल चौधरी, अभय प्रकाश मुनका, प्रवीण कुमार केजरीवाल, अशोक कुमार गोपालका, बालकृष्ण पंसारी, राम प्रकाश रुंगटा, राजेश कानोड़िया, चाचा सौरभ गर्ग व सीए प्रतीक खेमका ने शुभकामनाएं दी है. नवगछिया के धर्मशाला रोड स्थित स्व काशी शर्मा के पौत्र व संजय शर्मा उर्फ संजय जोशी के पुत्र शिवम जोशी और पोस्ट ऑफिस रोड स्थित समाजसेवी स्व जगदीश केडिया की पौत्री सह सुनील केडिया की पुत्री मुस्कान केडिया ने भी सीए की फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. सीए की इंटर परीक्षा के प्रथम खंड में नवगछिया नगर के ही संदीप टिबरेवाल के पुत्र विवेक टिबरेवाल ने भी सफलता हासिल की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है