22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के 15 एथलीटों में बिहार की बेटी शामिल, राष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए तैयार करेगी भारत सरकार

Bihar News: भागलपुर की 17 वर्षीय खुशी कुमारी ने राज्य का नाम रोशन किया है. वह देश की उन 15 एथलीटों में शामिल हुई हैं, जिनका चयन भारत सरकार के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, भोपाल में विशेष प्रशिक्षण के लिए किया गया है. मध्यम दूरी की दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खुशी बिहार से चुनी गई अकेली खिलाड़ी हैं.

Bihar News: (आरफीन जुबैर, भागलपुर) देश के 15 एथलीटों में भागलपुर की खुशी कुमारी शामिल की गयी हैं, जिन्हें अब राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में भारत सरकार के सहयोग से तैयार किया जायेगा. भोपाल स्थित केंद्र सरकार की संस्था नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खुशी सहित अन्य एथलीटों को प्रशिक्षित किया जायेगा. बिहार की इकलौती खिलाड़ी के रूप में खुशी का चयन किया गया है. यह भागलपुर जिले ही नहीं पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है. 17 वर्षीय खुशी भागलपुर जिले के नाथनगर के गनौरा बादरपुर गांव के दिलीप मंडल की बेटी हैं. दिलीप मंडल दिहाड़ी मजदूर हैं.

क्या है नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) को राष्ट्रीय उत्कृष्ट केंद्र भी कहा जाता है. यह भारतीय प्राधिकरण द्वारा स्थापित एक योजना है. इसमें खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर देश के लिए तैयार किया जाता है. ताकि होनहार खिलाड़ियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ चयन

खुशी कुमारी का चयन 2023-24 में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में किये गये बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. एथलेटिक्स में वह लगभग चार साल से जुड़ी है. जिलास्तर, राज्यस्तर पर गोल्ड सहित कई पदक खुशी जीत चुकी हैं. ईस्टजोन एथलेटिक्स मीट में पदक जीत चुकी हैं. ईस्टजोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कोलकाता, असम, पटना, ओडिसा में आयोजित किया गया था. साथ ही जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी टॉप फाइव में जगह बनाने में कामयाब रहीं. इसी आधार पर एक्सपर्ट की टीम ने नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भोपाल के लिए चयनित किया है. इससे पहले हैदराबाद साईं में दो साल से प्रशिक्षण ले रही थीं.

मध्यम दूरी दौड़ के लिए किया जायेगा तैयार : कोच

कोच जितेंद्र मणि संदेश ने बताया कि नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खुशी कुमारी को मध्यम दूरी दौड़ के लिए तैयार किया जायेगा. इसके अंतर्गत 400 मीटर से लेकर 1500 मीटर दौड़ शामिल है. उन्होंने बताया कि जिला व राज्य स्तर पर आयोजित एथलेटिक्स मीट में मध्यम दूरी दौड़ में गोल्ड सहित कई पदक जीती हैं. उन्होंने बताया कि बिहार से इकलौता खुशी कुमारी का चयन किया गया है. खुशी कुमारी नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इसी माह में गयी है. उसका प्रशिक्षण शुरू हो गया है.

जिला एथलेटिक्स संघ ने कहा, भागलपुर की खिलाड़ी प्रतिभावान

जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नसर आलम ने कहा कि खुशी कुमारी के चयन से हर्ष व्यक्त किया है. साथ ही कहा कि भागलपुर के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस बढ़िया प्लेटफॉर्म मिलने की जरूरत है. खुशी कुमारी शुरू से ही बेहतर एथलीट रही हैं. वहीं, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, संघ के अध्यक्ष जैड हसन, शहजाद अंजुम, परिमल कुमार, प्रवीण झा, सादिक हसन, फारूक आजम, आशादीप एथलेटिक क्लब के सुनील कुमार, जय कृष्ण कुमार, मदन कुमार, चंदन कुमार, सपना कुमारी, भारती कुमारी, आशीष कुमार, सचिन कुमार, सनी कुमार आदि ने बधाई दी है.

Also Read: कौन हैं जेल में बंद छात्र नेता शरजील इमाम? बिहार की इस सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel