टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल मैदान में आयोजित रोहन कुमार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन टू संपन्न हो गया. रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में किट्टू इलेवन जिला स्कूल ने नाथनगर इलेवन को आठ विकेट से पराजित कर चैंपियन बनी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आतिशी बल्लेबाजी करने वाले किट्टू इलेवन के अंकुर सिंह को दिया गया. अंकुर ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.
इससे पहले किट्टू इलेवन के कप्तान अंकुर सिन्हा ने टॉस जीतकर पल्ले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. नाथनगर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 102 रनों का स्कोर खड़ा किया. किट्टू इलेवन की तरफ से टीटू ने तीन व जोएब ने तीन विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी किट्टू इलेवन की टीम ने दो विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिये. विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मौके पर मुकेश, सारणेंदु पाठक उर्फ बंटी, अभिजीत गुप्ता, सिंटू, अमरजीत, रौनक,अनु, राज कुमार, गौतम, राजा, प्रेम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी