27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: सड़क हादसे में लैब संचालक की मौत, मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम

कजरैली थाना क्षेत्र के गोराचौकी निवासी राकेश कुमार यादव (35) की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

= गोराचौकी का रहने वाला था राकेश मुंदीचक से लौट रहा था वापस

संवाददाता, भागलपुर

कजरैली थाना क्षेत्र के गोराचौकी निवासी राकेश कुमार यादव (35) की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. गुरुवार को दिन में करीब 11.45 बजे वे मुंदीचक से बाइक (बीआर 10 एसी 6699) पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के वक्त उनका चचेरा भाई मनोज यादव भी साथ था, जो अपनी बाइक से कुछ आगे चल रहा था. मनोज ने घटना नहीं देखी. जानकारी मिलने पर वह वापस लौटा और परिजनों को सूचना दी. राकेश को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया. शुक्रवार की सुबह उन्हें बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया लेकिन हालत बिगड़ती चली गयी और शाम में उसने दम तोड़ दिया.

मुंदीचक में करते थे सुमित्रा लैब का संचालन

मृतक राकेश कुमार यादव मुंदीचक में सुमित्रा लैब का संचालन करते थे. वे चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे. परिवार में पत्नी ब्यूटी कुमारी के अलावा तीन छोटे बच्चे, इशानी भारती (8), अंश राज (7) और सबसे छोटा बेटा रौशन राज है. मां झांझो देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है. सभी लोग उन्हें मिलनसार और मेहनती युवक के रूप में जानते थे. घटना के बाद बरारी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के भाई विकास कुमार यादव का बयान दर्ज किया गया है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel