घोघा के संतनगर गांव का रहने वाला था बद्री
शहर के घंटाघर चौक पर बुधवार की सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और मालवाहक ऑटो के बीच टक्कर में एक मजदूर की मौत हो गयी. हादसा उस वक्त हुआ जब मालवाहक ऑटो से सब्जी लेकर मजदूर सब्जी मंडी जा रहा था. मृतक की पहचान घोघा थाना क्षेत्र के संतनगर फुलकिया निवासी बद्री मंडल (40 वर्ष) के रूप में हुई है. वह हर रोज की तरह सुबह चार बजे सब्जी लदे वाहन के साथ मंडी के लिए निकला था. घंटाघर चौक पर सुबह लगभग पांच बजे स्कॉर्पियो ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी टक्कर के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. हादसे में मालवाहक ऑटो पर सवार अन्य तीन लोग भी घायल हुए हैं, जिन्होंने निजी क्लिनिक में इलाज कराया. ऑटो चालक को हल्की चोटें आयी हैं.परिजनों के अनुसार बद्री मंडल सब्जी लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था. सुबह सूचना मिलने के बाद जब वे पहुंचे तो देखा कि नाक से खून बह रहा था. शरीर पर अन्य कोई गंभीर चोट के निशान नहीं थे. लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर ही बद्री की मौत हो गयी थी. मृतक के परिवार में पत्नी राधा देवी और दो बेटे हैं. स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले की प्राथमिकी ट्रैफिक थाने में दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है