सुलतानगंज
. श्रावणी मेले के दौरान बिजली विभाग के मेंटनेंस कार्य के दौरान एक मजदूर करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. मंगलवार को शिवनंदनपुर के समीप तार बदलने के कार्य के दौरान अयूब शेख (20 वर्ष), निवासी साहेबगंज, करंट लगने से पोल से नीचे गिर गया. साथी कर्मचारियों ने तुरंत उसे इलाज के लिए सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. घटना से कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर सवाल उठ रहे हैं.भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार
मिर्जागांव वार्ड 7 में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में गश्ती दल ने बिच्छो तांती के घर छापा मारा, जहां से विभिन्न ब्रांड की कुल 30 अंग्रेजी शराब की बोतलें और एक फ्रीज जब्त किया गया. पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है