गोपालपुर बड़ी मकंदपुर गांव में बंद घर का वेंटिलेशन तोड़ बेटी की शादी के लिए रखे सारा सामान को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. गृहपति के मंगलवार की सुबह घर खोलने पर घर में रखा सामान बिखरा मिला. घर में रखे कीमती सामान चोर ले गये. गृहपति चमकू गोस्वामी ने गोपालपुर थाने में आवेदन दिया है. उसने बताया कि की हम लोग पिछले दो-तीन महीना पहले बाल-बच्चों के साथ पंजाब कमाने चले गये थे. मेरी बेटी की शादी 29 अप्रैल को होनी है. तीन से चार लाख रुपये का सामान, गहना व जेवर की चोरी हुई. गोपालपुर पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही.
मदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास से लड़की का अपहरण, केस दर्जमदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास से बेटी के अपहरण करने का आरोप एक पिता ने लगाया है. इस संबंध में अपहृता के पिता पूर्णिया जिला के टीकापट्टी निवासी एक पिता ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया कि मेरी पुत्री को बहला-फुसला कर गांव के ही सुजीत कुमार ने मदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास से भगा ले गया है. सुजीत मेरी पुत्री से बातचीत किया करता था. तीन वर्ष पूर्व भी मेरी पुत्री को लेकर भाग गया था. कम उम्र होने की वजह से मेरी पुत्री को वापस कर दिया था. आठ मार्च को मेरी पत्नी के साथ मेरी पुत्री परीक्षा देने के लिए मदन अहिल्या महिला कॉलेज आयी थी. एक बजे परीक्षा समाप्त हुई तो मेरी पुत्री कॉलेज से बाहर नहीं निकली. पता चला कि साढ़े 11 बजे ही उसे सुजीत कुमार लेकर चला गया है.
मारपीट मामले में दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज
नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में रामनवमी के दिन हुई मारपीट मामले में अनमोल चौधरी ने गांव के ही दो लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगा कर केस दर्ज कराया है. वहीं, दूसरे पक्ष की रूबी देवी ने छह लोगों के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है