बरारी थाना क्षेत्र के बंगला कोठी स्थित सेना से रिटायर्ड जवान गौतम कुमार के घर से लाखों रुपये मूल्य के सोना के जेवरात सहित नकद की चोरी हो गयी. इस बाबत गौतम की पत्नी पूजा कुमारी ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पूजा ने पुलिस को बताया कि 21 मई को सुबह में बीएयू स्थित दुकान खोलने के लिए गये थे. जब रात 9.45 बजे घर लौट कर आयी, तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा है. घर के अंदर सामान इधर-उधर बिखरा है. गोदरेज अलमीरा से सोने का जेवरात गायब थे. नकद डेढ़ लाख रुपये, आइडी कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पेंशन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब मिले. पूजा कुमारी ने पुलिस के समक्ष आशंका जताया है कि मोहल्ले के कुछ युवक चोरी की वारदात में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने मोहल्ले के तीन लोगों का नाम भी पुलिस को बताया है. महिला ने मामले में थाना में दिये आवेदन में उन तीन लोगों का नाम भी अंकित किया है.बच्चे के गले से सोने का लॉकेट छीनने वाले व खरीदने वाले गिरफ्तार
जोगसर थाना क्षेत्र में खरमनचक स्थित मॉल के पास बच्चे के गले से सोने का लॉकेट छीनने वाले व उस लॉकेट को खरीदने वाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गोलाघाट के रहने वाले विष्णु को पुलिस ने लॉकेट छिनतई के आरोप में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि सोनापट्टी के दुकानदार को उसने लॉकेट बेच दिया था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दुकानदार मो इफ्तेखार को भी गिरफ्तार किया है.चोरी के सोना के साथ एक को लिया हिरासत में
कोतवाली पुलिस ने सोनापट्टी से एक व्यक्ति को चोरी के सोना के साथ हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पदाधिकारी ने मामले में कुछ भी बताने से मना किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है