22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मुंगेर में हत्या कर मधुसूदनपुर में छिपा था लालजी, यहां भी की थी लूटपाट

मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोलाहु से गुरुवार को गिरफ्तार तीन बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें कई खुलासे हुए हैं.

मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोलाहु से गुरुवार को गिरफ्तार तीन बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें कई खुलासे हुए हैं. हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार लालजी कुमार, सन्नी कुमार और सिटी यादव ने पुलिस के सामने कई अहम राज खोला हैं. सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, डीएसपी सिटी 2 राकेश कुमार और मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने थाने में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. सिटी एसपी ने बताया कि तीनों अपराधी मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना में अक्तूबर में हुए मो अकबर की हत्या में फरार चल रहे थे. इस दौरान बीते छह जुलाई को सबौर थाना क्षेत्र में हुए पांच लाख की लूट की घटना में तीनों शामिल थे. तीनों का रहा है आपराधिक इतिहास

लालजी यादव पर पूर्व से ही मधुसूदनपुर में तीन लूट और मुफस्सिल थाना में एक हत्या और आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले दर्ज हैं. सन्नी पर मुफ्फसिल थाना में हत्या,आर्म्स एक्ट एवं सिटी यादव पर मधुसूदनपुर में हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित केस दर्ज हैं. गिरफ्तारी के दौरान इन बदमाशों के पास से हथियार, कारतूस के अलावा 40 हजार रुपये, पेन कार्ड, आधार कार्ड और पासबुक भी बरामद किया गया है.

लालजी कई नये लड़कों का बना दिया अपराधी

बताया जाता है कि मुंगेर का लालजी यादव बड़ी हिम्मती है. इसलिए अपराध की दुनिया में तुरंत उभर गया. वह मुंगेर समेत अन्य जिले में अपराध कर भाग जाता है और नाथनगर के चौर इलाके में जाकर छिप जाता है. यहां भी मौका मिलते ही बायपास, टुटापुल, सबौर व अन्य इलाके में लूटपाट की घटना को अंजाम देता था. गुरुवार को भी तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें दबोच लिया. इस दौरान लालजी ने पुलिस से कहा कि थोडी चुक हो गयी, अगर पहले पता चल जाता तो वो लोग भी पुलिस पर गोली चला देते. कहा कि पुलिस को मार देता या पुलिस कि गोली से मर जाता, यह सुन पुलिस हैरान रह गयी. बताया जाता है कि इन बदमाशों ने कई युवा को भी अपने चंगुल में लेकर बदमाश बना दिया.

गिरफ्तारी में ये थे शामिल

डीएसपी टू राकेश कुमार, मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली, दारोगा धर्मेंद्र कुमार, पूजा कुमारी, भृगुनाथ सिंह, अरुण ठाकुर, गणेश कुमार सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel