केंद्रीय कपड़ा मंत्री और फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने रविवार को भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड स्थित तेलघी गांव में आयोजित डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह में एक बार फिर अपनी बेबाक शैली में विपक्ष पर तीखा हमला बोला. मंच से बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं, जबकि ममता बनर्जी पहले ही बंगाल को बांग्लादेश में तब्दील कर चुकी हैं. गिरिराज सिंह ने कहा, देश देख रहा है कि बंगाल में क्या हो रहा है. वहां की सरकार हिंसा को प्रश्रय दे रही है. अब लालू यादव उसी मॉडल को बिहार में लागू करना चाहते हैं. हम उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देंगे.
जनसंख्या और रोजगार पर भी रखी बेबाक राय
गिरिराज सिंह ने जनसंख्या वृद्धि पर भी चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में भारत की जनसंख्या 21 करोड़ बढ़ी है. ऑस्ट्रेलिया की कुल जनसंख्या महज ढाई से तीन करोड़ है. हम हर साल एक ऑस्ट्रेलिया पैदा कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं को रोजगार की नयी परिभाषा समझाते हुए कहा कि आज के दौर में प्राइवेट नौकरी को ही अच्छी नौकरी माना जाना चाहिए.हर हर महादेव के जयघोष और भावनात्मक अपील
कार्यक्रम के दौरान गिरिराज सिंह ने लोगों से माय कसम खा के हर-हर महादेव कहो का नारा लगवाया और समाज को धर्म, संस्कृति और राष्ट्रवाद के प्रति जागरूक रहने की अपील की.निशिकांत दूबे के बयान पर चुप्पी
विवादित बयानों के लिए चर्चित गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे के सुप्रीम कोर्ट और मुख्य न्यायाधीश को लेकर दिये गये हालिया बयान पर जब गिरिराज सिंह से प्रतिक्रिया मांगी गयी, तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए और बिना कोई टिप्पणी किये आगे बढ़ गए. उनका यह बयान न केवल बिहार की राजनीति को गरमा सकता है, बल्कि बंगाल की घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की रणनीति का संकेत देता है. जनसंख्या नियंत्रण और रोजगार जैसे मुद्दों को छूकर उन्होंने 2024 के बाद के भारत की प्राथमिकताओं पर संकेत दिये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है