22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थापित होंगे लैंग्वेज लैब, विद्यार्थी सीखेंगे फ्रेंच, जर्मन और जापानी भाषा

राज्य के 23 जिलों में स्थापित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में फ्रेंच, जर्मन और जापानी भाषा की पढ़ाई होगी. इसमें भागलपुर जिला भी शामिल है.

संजीव झा, भागलपुर

राज्य के 23 जिलों में स्थापित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में फ्रेंच, जर्मन और जापानी भाषा की पढ़ाई होगी. इसमें भागलपुर जिला भी शामिल है. इसके लिए लैंग्वेज लैब की स्थापना की जायेगी. लैंग्वेज लैब में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जायेगा. साफ्टवेयर की खरीद और इंस्टॉलेशन के लिए सभी 23 जिलों के इंजीनियरिंग कॉलेजों को कुल 46 लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति विज्ञान, प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने दी है. इस बाबत अपर सचिव ने भागलपुर के डीएम व भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य को भी पत्र भेजा है.

प्रत्येक लैंग्वेज लैंब के सॉफ्टवेयर की खरीद और इंस्टॉलेशन पर दो लाख रुपये खर्च होंगे. राज्य सरकार ने इस पर अनुशंसा कर दी है. 23 जिलों में सफलता मिलने के बाद बाकी सभी 15 जिलों के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में इसे लागू किया जायेगा.

युवाओं को वैश्विक स्तर पर तैयार करने की पहल

युवाओं को वैश्विक स्तर पर तैयार करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण पहल है. इंजीनियरिंग के छात्रों को विदेशी भाषाओं फ्रेंच, जर्मन और जापानी का ज्ञान मिलेगा. इससे उनके अंतरराष्ट्रीय अवसरों के दरवाजे खुलेंगे. वैश्विक स्तर पर अवसरों का विस्तार होगा. विदेशों से संवाद बढ़ेगा. व्यावसायिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

उम्मीद : अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ होगी साझेदारी

इस पहल से अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी होने की संभावना प्रबल है. स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम जैसे कार्यक्रमों की शुरुआत होने की भी उम्मीद है. छात्रों के समग्र विकास और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनने पर बल मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel