संवाददाता, भागलपुर
सिविल कोर्ट परिसर स्थित दस कोर्ट भवन में लिफ्ट के महीनों से खराब रहने के कारण वरिष्ठ अधिवक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इस मुद्दे को लेकर जिला बार संघ के संयुक्त सचिव जितेन्द्र कुमार ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि न्याय मंदिर में स्थापित लिफ्ट लंबे समय से खराब पड़ी है, जिससे विशेषकर बुजुर्ग, शारीरिक रूप से अशक्त और बीमार अधिवक्ताओं को ऊपरी मंजिलों तक पहुंचने में अत्यधिक कठिनाई हो रही है. यह स्थिति न केवल मानवीय संवेदनाओं के विरुद्ध है, बल्कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं की गरिमा व सुविधा की भी अनदेखी करती है. उन्होंने आग्रह किया कि इस संवेदनशील विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर लिफ्ट की शीघ्र मरम्मत हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं. बार एसोसिएशन को न्यायालय प्रशासन से शीघ्र समाधान की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है