जिले में शुक्रवार को आसमान में दिनभर बादल छाये रहे. कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. इस दौरान लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. हालांकि, बारिश के बाद उमस और बढ़ गयी. हवा में नमी की मात्रा 89 प्रतिशत रहा. लोग पसीने से लथपथ नजर आये. दिन का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा. 7.4 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. जिले में 10.1 मिलीमीटर बारिश हुई.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 12-16 जुलाई के दौरान मानसून की सक्रियता कम रहने का अनुमान है. दक्षिण बिहार के जिलों में बादल छाए रह सकते हैं एवं एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. अधिकतम तापमान 30-31 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80-85 प्रतिशत तथा दोपहर में 40-45 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में 10-20 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलने की संभावना है. ठनका की चेतावनी के लिए दामिनी एप व मौसम आधारित कृषि परामर्श सलाह हेतु मेघदूत एप मोबाइल में डाउनलोड करें.
ऊंची जमीन पर धान की रोपनी नहीं करें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है