23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. चार से आठ जून तक हल्की बारिश की संभावना

एक बार फिर मॉनसून ने फिरकी खेली है. भागलपुर के आसपास के कुछ जिलाें में प्री मॉनसून बारिश सोमवार की रात से शुरू हुई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिहार की सीमा पर बंगाल में मॉनसून अटका हुआ है.

छह दिनों से एक ही जगह ठहरा हुआ है मॉनसून

बिहार में पिछले 24 साल के इतिहास में सबसे पहले वर्ष 2006 में छह जून को आया था. उस साल प्रदेश में 11 प्रतिशत कम बारिश हुई थी.

वर्ष 2024 : इस वर्ष में मानसून 31 मई को केरल में एक जून को तेजी से आगे बढ़ते हुए बंगाल के ठीक ऊपर पश्चिमी बंगाल में आकर ठहर गया था. बिहार में मानसून की इंट्री इसके 19 दिन बाद 20 जून को हुई थी.

वर्ष 2023 : 12 जून को पूर्णिया में आकर मानसून ठहर गया. पूरे प्रदेश में 21 जून तक पहुंच सका था.

वर्ष 2022 : इस वर्ष भी मानसून पूरे प्रदेश में 12 जून के बाद ही पहुंचा.

एक बार फिर मॉनसून ने फिरकी खेली है. भागलपुर के आसपास के कुछ जिलाें में प्री मॉनसून बारिश सोमवार की रात से शुरू हुई है, लेकिन भागलपुर मंगलवार को भी सूखा रहा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिहार की सीमा पर बंगाल में मॉनसून अटका हुआ है. हालांकि सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो चार से आठ जून के दौरान जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. मंगलवार को भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 37.1 व न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. आगे चार से आठ जून के दौरान 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इधर, भागलपुर में मानसून ब्रेक की स्थिति बन गयी है. यह स्थिति लगातार तीसरी साल बनी है. 29 मई से दक्षिण-पश्चिम मानसून बगल में पश्चिम बंगाल में पिछले छह दिनों से ठहरा हुआ है. मानसून का एक ही जगह पर कई दिनों पर ठहरना और बरसात का नहीं होने को मानसून ब्रेक कहा जाता है. मौसम विज्ञानी इसे क्लाइमेट चेंज से जोड़ कर देख रहे हैं. मानसून के एक ही जगह पर ठहरने की मुख्य वजह पुरवैया हवा का कमजोर होना है. पछुुआ ताकतवर हो कर बह रही है. अरब सागर की ओर से उठ रही पछुआ हवाएं सीधे ओडिशा और बंगाल को छूती हुई उत्तर-पूर्व होते हुए बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ रही है. इससे पुरवैया कमजोर हो रही है. नमी युक्त बादलों को आगे बढ़ाने लायक ताकत न मिलने से मानसून स्थिर हो गया है. आइएमडी के मौसम विज्ञानी आशीष कुमार का कहना है कि कमजोर पुरवैया की वजह से मानसून आगे नहीं बढ़ पा रहा है.अगले दो दिन राज्य में आंधी-पानी की स्थिति बने रहने के आसार :

बिहार में अन्य मौसमी दशाओं खासतौर पर ट्रफ, पश्चिमी विक्षोभ, अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन आदि वजहों से आंधी-पानी की स्थिति अभी कुछ समय तक बनी रहेगी. अगले दो दिन उच्चतम तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं है. पूर्वी बिहार में आंधी पानी को लेकर ऑरेंज अलर्ट और राज्य के शेष हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार से मंगलवार की सुबह तक राज्य के कई हिस्सों में उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गयी है.लंबी अवधि वाले धान का बिचड़ा गिरायें किसानधान का बिचड़ा बीज स्थली में लगाने का काम आसमान साफ रहने पर ही करें. 10 जून तक लंबी अवधि वाले धान का बिचड़ा गिराने का उपयुक्त समय है. 10 से 25 जून तक मध्यम अवधि वाले धान का बिचड़ा बोने के लिए अनुकूल समय है. जो किसान धान की सीधी बुआई करना चाहते हैं, वे लंबी अवधि वाले धान की किस्म की बुआई अगले सप्ताह में कर सकते हैं. इसके लिए उनके पास सिंचाई की उचित व्यवस्था हो. इसकी जानकारी बिहार कृषि विवि सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel