22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू को नये दस प्रधानाचार्य पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची भेजी

टीएमबीयू को नये दस प्रधानाचार्य पद के लिए नियुक्त अभ्यर्थियों की सूची गुरुवार को भेज दी गयी है

भागलपुर

टीएमबीयू को नये दस प्रधानाचार्य पद के लिए नियुक्त अभ्यर्थियों की सूची गुरुवार को भेज दी गयी है. शिक्षा विभाग की तरफ से सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को मेल पर पत्र भेजा गया है. सरकार के उपनिदेशक अमित कुमार पुष्पक ने पत्र जारी किया है. पत्र के माध्यम से कहा कि टीएमबीयू सहित अन्य विवि के लिए चयनित अभ्यर्थियों का सभी दस्तावेज को संलग्न कर नियुक्ति के लिए भेजा जा रहा है.

सरकार के उपनिदेशक ने कहा कि उम्मीदवारों की नियुक्ति से पूर्व आयोग से जारी निर्देशानुसार उनके दस्तावेजों की सत्यता की जांच करे. इसमें अर्हता, अनुभव प्रमाण पत्र, आरक्षण कोटि सहित सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के प्रमाण पत्रों व स्वास्थ्य आदि की जांच की जायेगी. सभी दस्तावेजों के सही पाने पर ही नियुक्ति की कार्रवाई की जाये. कहा कि जांच सहित नियुक्ति व पदस्थापित की कार्रवाई करने के बाद एक माह के अंदर सारी रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराये. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा 114 नये प्रधानाध्यापक का चयन किया गया है. कुल 173 पदों के लिए 158 अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त हुआ था. इसमें 156 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया था.

24 घंटे के अंदर विवि कर्मी को भेजने का निर्देश

शिक्षा विभाग से जारी पत्र के अनुसार नये प्रधानाचार्य से संबंधित डोजियर लेने के लिए टीएमबीयू सहित सभी विवि द्वारा प्राधिकृत किसी कर्मी को 24 घंटे के अंदर विभाग में भेजना सुनिश्चित करेंगे, ताकि उन अभ्यर्थियों से संबंधित अनुशंसा पत्र एवं कागजातों को विश्वविद्यालय भेजा जा सकें.

आयोग से जारी चयनित अभ्यर्थी

टीएमबीयू को आयोग से भेजे चयनित अभ्यर्थियों में इमरान खान, प्रो संजय कुमार झा, डॉ दीपो महतो, डॉ लक्ष्मी पांडे, प्रो निशा झा, डॉ सुधीर कुमार सिंह, डॉ अनिरूद्ध कुमार, सत्येंद्र कुमार, अवधेश रजक, वैनी भूषण शामिल हैं.

प्रभारी कॉलेजों के सहारे अंगीभूत कॉलेज

टीएमबीयू के 12 अंगीभूत कॉलेज वर्तमान में प्रभारी प्राचार्य के सहारे संचालित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि विवि से पिछले साल प्राचार्य पद को लेकर दस पद भेजा गया था. उसी आधार पर दस प्राचार्य पद के लिए नये प्रधानाचार्य की सूची भेजी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel