मृतक विनय गुप्ता के परिजनों से लोजपा राम विलास पासवान का शिष्ट मंडल मिला.लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान गठित शिष्ट मंडल सुरेंद्र विवेक के नेतृत्व में नगछिया के किराना व्यावसायिक विनय गुप्ता की हत्या होने के कारण उनके घर जा कर पत्नी को सांत्वना दी. सरकार से पीड़ित परिवार के आगे भरण पोषण के लिए उचित मुआवजा की मांग की. हत्या में सभी संलिप्त आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की व शोक सभा का आयोजन किया. लोजपा रामविलास के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. शिष्ट मंडल टीम में सुरेंद्र विवेक, सुरेश भगत, अमर कुशवाहा, विभूति पासवान, दुर्गेश सिंह, रतन पासवान, अवधेश पासवान के नेतृत्व में लोजपा आर पुलिस जिला नवगछिया के सैकड़ों कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी मौजूद थे.
सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप, नामजद केस दर्ज
सुलतानगंज मसदी गांव में जांच करने पहुंचे पुलिस पदाधिकारी से बहस करने व सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में केस दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में बताया कि पुलिस जांच के लिए मसदी गांव के एक घर गयी थी. पुलिस के पूछताछ में घर में पिता व पुत्र आपस में बहस करने लगे. पहले मैं बयान दूंगा. यह कहते आपस में धक्का मुक्की करने लगा. पुलिस समझाने का प्रयास की, तो पिता-पुत्र मिलकर पुलिस पदाधिकारी से बहस करने लगे, जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुआ. डांट डपट करने पर दोनों बहस करते हुए खेत की तरफ भाग गये. सुलतानगंज थाना में कार्यरत परि पुअनि अक्षय कुमार ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बाइक के धक्का से बच्ची जख्मी
घर के आगे खेल रही दो वर्षीया बच्ची अनन्या कुमारी बाइक के धक्का से जख्मी हो गयी.घटना थाना क्षेत्र के गंगापुर की है. जख्मी बच्ची को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी बच्ची को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है