वरीय संवाददाता, भागलपुर
यूको आरसेटी भागलपुर में ऋण शिविर संकल्प का आयोजन किया गया. महिला दर्जी और मशरूम की खेती के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण डीडीएम नाबार्ड अर्चना प्रिया एवं एलडीएम अभिनव बिहारी ने किया. निदेशक आनंद कुमार सिंह, संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक कुमोद कुमार झा उपस्थित थे.डीडीएम अर्चना प्रिया ने कहा कि ऋण शिविर संकल्प का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और किसानों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य ग्रामीण उद्यमियों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराना है. जिला अग्रणी प्रबंधक अभिनव बिहारी ने कहा कि संकल्प”””” ऋण शिविर का मूल लक्ष्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, रोजगार के अवसर पैदा करना और किसानों व ग्रामीण उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाना है. निदेशक आनंद कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है