जगदीशपुर लोकनाथ हाई स्कूल जगदीशपुर में शनिवार को पूर्ववर्ती छात्र शिक्षक मिलन समारोह हुआ. 1985 में मैट्रिक पास करने वाले पूर्ववर्ती छात्र व तत्कालीन शिक्षक समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में 1985 बैच के छात्रों व शिक्षकों ने उस समय की सुनहरी यादों को साझा किया. उक्त बैच के छात्र व शिक्षक उन दिनों को याद करते हुए भावुक हो उठे. मिलन समारोह के दौरान उस समय के शिक्षक हरिहर पंजियारा, रामानुज राय, मसीस जमा, महेन्द्र साह व रामदेव यादव शामिल हुए. 1985 बैच के छात्रों में धर्मेन्द्र कुमार, विभूति रंजन, गणेश प्रसाद साह, विजय पंडित, पुरुषोत्तम कुमार, संजीव कुमार, उमेश कुमार अकेला, सुशीला कुमारी, गौतम भारती, अनिता रानी साह, बिजली कुमारी उपस्थित थी. समारोह में मंच का संचालन ओंकार मंडल उर्फ बीरबल मंडल ने किया. मौके पर लोकनाथ हाई स्कूल समिति के सदस्य गोपीनाथ मंडल, राजकुमार पंजियारा, इंद्रजीत साह, कुंदन पंजियारा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया.
मवि तरडीहा में प्रवेशोत्सव सह विदाई समारोह
जगदीशपुर प्रखंड के मवि तरडीहा में शनिवार को कक्षा एक के नये नामांकित बच्चों के लिए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम तथा कक्षा आठ के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक भागलपुर प्रमंडल अनिल राय तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान बबीता कुमारी शामिल हुई. अतिथियों का स्वागत बच्चों ने पुष्प वर्षा तथा स्वागत गान व स्वागत नृत्य से किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों को अंग वस्त्र, बच्चों द्वारा स्व निर्मित गुलदस्ते तथा डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिनमें नृत्य, गीत, कविता वादन व नाटक शामिल थे. मौके पर आरडीडीई अनिल राय एवं डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान बबीता कुमारी ने बच्चों को संबोधित किया. उन्होंने नये नामांकित बच्चों को उपहार देकर उसे प्रत्येक दिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया. कक्षा आठ के बच्चों को उपहार के रूप में मोमेंटो तथा उनका ग्रुप फोटो भेंट किया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार भारती तथा शिक्षक मुकेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, इंद्रमा चौहान, अमित कुमार पांडे, शिवराज घोष, दिवाकर हारा तथा शिक्षिकाएं बीबी नजीबा खातून, सुजाता सिंह, रंजना कुमारी एवं सीमी रुखसार, शिक्षा सेवक सुनील चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है