भागलपुर
आने वाले दिनों में भागलपुर रेलखंड में तीसरी व चौथी रेलवे लाइन बिछाने की योजना है. इस रेलखंड पर तेजस राजधानी, वंदे भारत एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. आने वाले दिनों में न्यू भागलपुर स्टेशन निर्माण को लेकर रेलवे तैयारी में जुट गयी है. इसी क्रम में डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने टीम के साथ भागलपुर से गोड्डा व गोड्डा से न्यू मदनपुर स्टेशन तक विंडो निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ट्रैक, ओएचइ, पैनल व रिले रूम का निरीक्षण किया. इस क्रम में वह गोड्डा स्टेशन का निरीक्षण किया. अमृत भारत योजना के तहत इस स्टेशन का निर्माण कार्य हुआ है. दो दिन बाद स्टेशन का स्वचालित सीढ़ी चालू हो जायेगा. लिफ्ट का काम भी लगभग पूरा हो गया है, इसे जल्द चलाने की योजना है. निरीक्षण के क्रम में टेकानी स्टेशन का भी डीआरएम ने जायजा लिया.
गोड्डा से लौटने के बाद भागलपुर स्टेशन पर डीआरएम दस मिनट तक रुके. दो नंबर प्लेटफॉर्म से एक नंबर प्लेटफॉर्म पर रुके सैलून से मालदा जाने से पहले वह पार्सल घर देखने पहुंचे, जहां ट्रेनों से जाने वाले सामानों पर लगे क्यूआर कोड सिस्टम के बारे में जानकारी ली. क्यूआर को स्कैन करने वाली मशीन से स्कैन के बारे में जानकारी ली. मशीन से सामान पर चिपकाये गये क्यूआर कोड स्कैन नहीं हो रहा था. पार्सल घर के एक अधिकारी भी स्कैन करने की कोशिश की, लेकिन नहीं हुुआ. इसके बाद डीआरएम ने इसे जल्द सही कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सेफ्टी को लेकर निरीक्षण किया. कटरिया रेल पुल से समृद्धि के द्वार खुलेंगे. कहा कि इस रेल योजना से मालगाड़ी से इस रूट में काफी अंतर आयेगा. गोड्डा से पीरपैंती योजना पर काम हो रहा है. निरीक्षण के क्रम में भागलपुर स्टेशन डायरेक्टर उत्पल शर्मा, स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश, टीआइ चेंजर प्रमोद कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी