22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news राजस्थान के दो युवकों को शादी का झांसा देकर 2.35 लाख रुपये लूटने वाले गिरफ्तार

राजस्थान के दो युवकों को शादी का झांसा देकर दो लाख 35 हजार रुपये लूटने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

राजस्थान के दो युवकों को शादी का झांसा देकर दो लाख 35 हजार रुपये लूटने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने प्रेस वार्ता बताया कि नवगछिया एसपी को राजस्थान के कोटा कंट्रोल रूम पुलिस ने सूचना दी कि नवगछिया के मनीष कुमार ने राजस्थान के दो व्यक्ति को शादी का झांसा देकर बुलाया. हथियार का भय दिखा कर रुपये व मोबाइल लूट लिया. नवगछिया एसपी ने राजस्थान के कोटा जिला के दिल्लीपुरा के रघुवीर सिंह, झालवार के महेश कुमार शर्मा के बयान पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस अनुसंधान में आरोपित खरीक थाना के खैरपुर के मुनीलाल कुमार उर्फ मनीष व नवगछिया जीरोमाइल के काजल कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मनीष ने पुलिस को बताया कि अपने साथियों के साथ योजना बना कर राजस्थान के दो व्यक्ति को शादी का झांसा देकर नवगछिया बुलाया. गोपालपुर थाना के अभिया गंगा नदी किनारे ले जाकर हथियार का भय दिखा कर रुपये लूट लिया. राजस्थान में लिंग अनुपात में काफी असमानता है. लड़कों के संख्या से लड़की काफी कम है. लड़की नहीं मिलने से बहुत से युवक कुंवारे रह जाते हैं. राजस्थान के लोग शादी के लिए बिहार व अन्य जगहों से लड़की को शादी कर ले जाते हैं. मनीष राजस्थान में काम करता था. इस दौरान उसका महेश कुमार शर्मा के बहनोई से संपर्क हुआ था. बहनोई ने मनीष कुमार बताया था कि दो लड़के की शादी करनी है. आप लोगों के इधर लड़की हो तो कहिएगा. मनीष कुमार घर पहुंचने के पश्चात राजस्थान के लोगों को शादी का झांसा देकर लूटने का षडयंत्र रचा. महेश कुमार शर्मा के बहनोई से संपर्क कर कहा कि दोनों लड़के की शादी नवगछिया में हो जायेगी. दोनों को एक एक लाख रुपये लगेंगे. रघुवीर सिंह व महेश कुमार शर्मा अपने बहनोई के साथ नवगछिया पहुंचे. नवगछिया के होटल में वह लोग रूके थे. उन लोगों ने मनीष से संपर्क किया. दोनों लड़को को होटल में लड़की दिखाई गयी. एक लड़की नवगछिया जिरोमाइल की काजल कुमारी थी. काजल कुमारी पहले से शादीशुदा है. दोनों लड़के को लड़की पसंद हो गयी. दोनों लड़कों ने कहा कि कोर्ट मैरेज करवा दीजिए. किंतु मनीष ने अभिया के मंदिर में ले जाकर शादी करने की बात कही. दोनों लड़का को अभिया लेकर गये. गंगा नदी किनारे ले जाकर हथियार का भय दिखाकर दोनों लड़कों से दो लाख 35 हजार रुपये लूट लिया. पुलिस ने मनीष व काजल कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मनीष के पास से 25 हजार रुपये बरामद किया. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी यह लोग शादी के नाम पर राजस्थान के लोगों के साथ लूटपाट करते थे. पुलिस इसका पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel