प्रतिनिधि, नाथनगर
चंपानगर के तुलसी मिश्रा लेन स्थित श्रीश्री 108 महावीर मंदिर में नौ दिवसीय राम कथा के दूसरे दिन शनिवार को कथा वाचिका ने शिव-सती चरित्र का वर्णन किया. प्रयागराज से आयी कथा वाचिका देवी मीरा किशोरी ने संगीत के माध्यम ने शिव-सती चरित्र का सुंदर वर्णन किया. उन्होंने कहा कि राम का नाम हमारे अंदर के पापों का नाश करती है. यह नाम लोगों के अंदर तमाम प्रकार के काम, क्रोध, लोभ, छल, कपट आदि भरे पड़े हैं. उसे खत्म करते हैं. भगवान राम ने जनकपुर में धनुष को तोड़ा लेकिन राम के नाम ने अभिमान को तोड़ा है. कथा वाचिका ने कहा कि श्री रामचरित मानस को जो पढ़ता है, सुनता है, कहता है उन सबको गंगा स्नान का फल प्राप्त होता है. ऐसे व्यक्ति जो भगवान राम के चरित्र को सुनते हैं, गाते हैं वो अवश्य ही इस सांसारिक बंधन से मुक्त हो जाते हैं. कथा श्रवण के लिए मौके पर काफी संख्या में महिलाएं, बच्चे सहित बुजुर्ग आदि मौजूद थे. इस अवसर पर श्रीश्री 108 महावीर मंदिर के सचिव प्रवेश राजहंस, अध्यक्ष सजय कुमार झा, कार्यक्रम संयोजक शरत चंद्र मिश्र सहित यजमान गोपाल रजक, राजीव कुमार झा, प्रियरंजन झा, मंजीत झा, राजू राजहंस, राजकृष्ण मिश्रा, दीपराज भारती, कृष्णा मिश्रा, ललेश राजहंस, जीवन झा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है