22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. निजी बस से 20.50 लाख रुपये का लॉटरी टिकट बरामद, चालक और मुंशी गिरफ्तार

पटना से भागलपुर आ रही एक निजी कंपनी (मंटू कंपनी) की बस से पुलिस ने 20.50 लाख रुपये मूल्य का लॉटरी टिकट बरामद किया है.

पटना से भागलपुर आ रही एक निजी कंपनी (मंटू कंपनी) की बस से पुलिस ने 20.50 लाख रुपये मूल्य का लॉटरी टिकट बरामद किया है. लॉटरी टिकट नागालैंड का है. पुलिस ने बस के चालक अरवल जिले के तेलपा थाना क्षेत्र के कुबड़ी गांव निवासी चंद्रशेखर शर्मा, इशाकचक थाना क्षेत्र के मुंशी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है. मामले की प्राथमिकी बाइपास थाने में दर्ज कर ली गयी है. अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास रह रही है कि इस अवैध लॉटरी के खेल में और कौन-कौन लोग शामिल थे. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था चंद्रभूषण के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. बाइपास थाना चौक के पास वाहन जांच के क्रम में बस से नागालैंड राज्य की विभिन्न कंपनियों के 38 बंडल लॉटरी कूपन बरामद हुए. हर बंडल में 500 टिकट थे, जिनकी कुल कीमत 20 लाख 50 हजार रुपये आंकी गयी है. कूपन पर 16 जून से 22 जून 2025 की वैधता अंकित है. पुलिस ने मौके से ही बस के चालक और मुंशी को गिरफ्तार कर लिया था. छापेमारी टीम में डीआइयू प्रभारी रंजीत कुमार, सहायक पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर सहनी, बाइपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार, अनि गोपाल यादव, डीआइयू टीम के सुशील राज एवं अभय कुमार, उमेश शुक्ला, अभिमन्यु कुमार सिंह, शत्रुघन कुमार व पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel