सुलतानगंज.
सुलतानगंज के एक गांव की 50 वर्षीय विधवा पर अधिकार जताते हुए 55 वर्षीय व्यक्ति ने बात नहीं मानने पर मारपीट की. जिससे दोनों जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. इलाज के बाद पुलिस अपने साथ लेकर थाना लायी. जख्मी पुरुष का आरोप था कि कमाकर महिला को हम देते हैं. हमको छोड़ कर दूसरे के साथ रहती है. जो प्रेम में सही नहीं है. इधर, महिला ने आरोप को निराधार बताया. महिला ने बताया कि वो व्यक्ति शराब पीकर अनाप-शनाप बोलता है. पति के निधन के बाद रोजगार कर भरण-पोषण करती हूं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.घर से बुला मारपीट कर जख्मी करने का आरोप
सुलतानगंज.
घर से बुला कर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. थाना क्षेत्र के पिलदौरी बिंद टोला निवासी मनोहर बिंद को जख्मी कर दिये जाने की बात बतायी गयी. जख्मी ने बताया कि घर से बुला कर सुनसान खेत में मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी ने बताया की पड़ोसी मोबाइल कर बुलाया. एक लड़का मुझे पकड़े रहा, दूसरे ने हाथ में हथियार के बट से मुझे मार कर जख्मी कर दिया. थाना जाने पर रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. गंभीर हालत में परिजन ने रेफरल अस्पताल लाया. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर गंभीर जख्मी के कारण मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

