24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बच्चों में भी हो सकती है ल्यूपस बीमारी, जागरूकता है जरूरी

जेएलएनएमसीएच के पीजी शिशुरोग विभाग में शनिवार को विश्व ल्यूपस दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विभाग में बच्चों में ल्यूपस बीमारी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया

भागलपुर जेएलएनएमसीएच के पीजी शिशुरोग विभाग में शनिवार को विश्व ल्यूपस दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विभाग में बच्चों में ल्यूपस बीमारी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ अंकुर प्रियदर्शी ने की. मौके पर पीजी छात्रा डॉ दीपाशा ने बच्चों में होने वाले ल्यूपस बीमारी के बारे विस्तार से बताया. बताया कि ल्यूपस एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो शरीर की इम्यून सिस्टम को प्रभावित करती है. अपने ही अंगों और उत्तकों को नुकसान पहुंचाने लगती है. इससे शरीर के विभिन्न अंग जैसे किडनी, लीवर, मस्तिष्क, जोड़ों आदि को प्रभावित कर सकती है.

विभागाध्यक्ष डॉ अंकुर प्रियदर्शी ने बताया कि आमतौर पर ल्यूपस या एसएलइ, युवाओं और महिलाओं में देखी जाती है. परंतु बच्चों को भी प्रभावित कर सकती है. इसके लक्षणों में बार-बार बुखार आना, चेहरे पर तितली के आकार का चकत्ता (बटर फ्लाई रैश ), जोड़ों में सूजन, त्वचा पर धूप से जलने जैसे निशान हो सकते हैं. ल्यूपस बीमारी की समय पर पहचान और इलाज बेहद जरूरी है. अन्यथा ये शरीर के अन्य अंगों को प्रभावित कर सकती है. कभी-कभी महिलाओं में ल्यूपस होने से उनके नवजात शिशुओं में हार्ट ब्लॉक भी कर सकता है.

हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा कारगर

विभाग के डॉ राकेश कुमार ने बताया कि इस बीमारी में हल्के लक्षणों में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा काफी कारगर होती है. ज्यादा गंभीर लक्षणों के लिए स्टीरॉयड का उपयोग करते हैं जो काफी महीनों तक देना पड़ता है. सेमिनार में डॉ खलील अहमद, डॉ राजीव कुमार, डॉ सतीश, डॉ ब्रजेश, डॉ पीके यादव, डॉ अनिल ने विचार व्यक्त किये. सेमिनार में विभाग के सीनियर रेजिडेंट एवं सभी स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel