-महाष्टमी पूजन आज, मां की खोइछा भराई को उमड़ेगी महिला श्रद्धालुओं की भीड़
वरीय संवाददाता, भागलपुर
शहर के नाथनगर कर्णगढ़, बूढ़ानाथ, मशाकचक दुर्गाबाड़ी, मानिक सरकार घाट स्थित कालीबाड़ी, मानिकपुर, अलीगंज, तिलकामांझी, महमदाबाद आदि स्थानों पर शुक्रवार को मां दुर्गा की सप्तमी पूजा हुई. सभी स्थानों पर मां का पट खुलने पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. शनिवार को महाष्टमी पूजा पर महिला श्रद्धालु माता की खोइछा भराई को लेकर सुबह-सुबह पहुंचेगी.
दुर्गाबाड़ी व कालीबाड़ी में 400-400 हांडी भोग का हुआ वितरण
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
दुर्गाबाड़ी में सप्तमी पूजा पर प्रात: बांग्ला विधि-विधान से पूजन हुआ. इस दौरान मां दुर्गा को विभिन्न व्यंजन का भोग लगाया गया. सुप्रतिम पाल, निरूपमकांति पाल, सुजय सर्वाधिकारी, मानवेंद्र राय, डॉ अंजना राय, बॉबी देवनाथ, नमीता पाल, पंपी सर्वाधिकारी, गौतम बनर्जी, पृथिश राय, सुभंकर बागची आदि का योगदान रहा. यहां 400 हांडी खिचड़ी भोग का वितरण किया गया. इस दौरान ढाकी नृत्य हुआ. मानिक सरकार घाट रोड स्थित कालीबाड़ी में 400 हांड़ी भोग का वितरण किया गया. इससे पहले यहां भी सप्तमी पूजन बांग्ला विधि-विधान से हुआ. शाम को पूड़ी-हलवा भोग का वितरण किया गया. शनिवार को महाअष्टमी पूजन होगा. महासचिव विलास बागची ने बताया कि शनिवार को बांग्ला व हिंदी सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. नवमी पर रंगारंग गीत-संगीत होंगे. इसमें बाहर के कलाकार आयेंगे. मौके पर अध्यक्ष डॉ सुजाता शर्मा, तापस घोष, शांतनु गांगुली, परिमल कंसबनिक, तरुण घोष, बाबू मुखर्जी, सुनंदा रक्षित, स्नेहेष बागची, जयजीत दत्ता, पार्थो घोष आदि उपस्थित थे. इधर, बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में भी सप्तमी पूजन हुआ. वहीं खरमनचक स्थित पूजा स्थान में पंडित शुभाशीष लाहिड़ी के संचालन में पूजन हुआ. यहां भी श्रद्धालुओं के बीच भेाग का वितरण किया गया. यहां पूजन में शुभेंदु मुखर्जी, राजदीप, अभिजीत पालित, प्रदीप दास, संपा लाहिड़ी, राजू चटर्जी, अर्चना घोष, पंपा दास आदि का योगदान रहा.
सप्तमी पर पूजा स्थान में विराजी मां दुर्गा
चैती दुर्गा स्थान मोहनपुर नरगा में महासप्तमी पर वेदी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी. पंडित अजीत चौधरी, यजमान सिकंदर मंडल द्वारा विधिवत वैदिक विधान से कर्मकांड के उपरांत आरती का आयोजन हुआ. इस मौके पर अध्यक्ष पूरन साह, सचिव जवाहर लाल मंडल, महंत बौकु दास, संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी , कोषाध्यक्ष गंगा मंडल, अशीष कुमार, कुबेर मंडल, जयप्रकाश साह, खगेंद्र मंडल, रामवरण, आशुतोष कुमार आशीष, अरुण महतो, प्रणव कुमार, रंजीत मालाकार के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है