– तीन आरोपी भी धराये, चल रही छापेमारी और भी कुछ मिलने की संभावना
प्रतिनिधि, नाथनगर
सोमवार रात मधुसूदनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के मंसर गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने हथियार, गोली, ब्राउन शुगर, कैश के साथ तीन बदमाशों को धर दबोचा है. बताया जाता है कि पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में कैस भी बरामद किया है. घटनास्थल से दो हथियार, चार कारतूस, 100 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर और एक लाख रुपये से अधिक नगदी बरामद होने की सूचना है.मौके से तीन बाइक भी जब्त की गयी है. पुलिस को मंसर में अवैध कारोबार चलने की सूचना मिली थी जिसके बाद पकड़ने के लिए आसपास जाल बिछाया गया. मुख्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी व और भी सूचना के आधार पर छापेमारी जारी है. सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कुछ हथियार, मादक पदार्थ की बरामदगी हुई है. छापेमारी अभी चल रही है, कार्रवाई पूरा होने पर सटीक जानकारी दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है