24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: माघी पूर्णिमा पर भागलपुर के गंगा घाटों का देखिए नजारा, सुल्तानगंज में भी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Video: माघी पूर्णिमा पर भागलपुर में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ी रही. सुल्तानगंज में भी उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाने वालों की भीड़ रही.

माघी पूर्णिमा 2025 पर गंगा स्नान करने के लिए भागलपुर में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बुधवार को उमड़ी रही. अहले सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए भागलपुर के विभिन्न घाटों पर पहुंचने लगे. भागलपुर के बरारी में गंगा सीढ़ी घाट से काफी दूर चली गयी है. लोगों को इस दौरान काफी मशक्कत भी करना पड़ा. लेकिन पवित्र तिथि पर डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा. वहीं प्रशासन की ओर से पुलिसबलों की भी तैनाती की गयी थी.

भागलपुर में माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़

बुधवार को माघी पूर्णिमा पर भागलपुर के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से बढ़ने लगी. इस तिथि की धार्मिक मान्यता है और कहा जाता है कि भगवान विष्णु ने माघ पूर्णिमा के दिन ही मत्स्य अवतार धारण किया था. इस खास तिथि को भागलपुर के गंगा घाटों पर जमा हुए श्रद्धालु दान-पुण्य करते भी दिखे.

ALSO READ: बिहार के डीएसपी गए जेल, महिला का यौन शोषण करके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और दुष्कर्म करने का आरोप

बरारी पुल घाट समिति के अनुसार, मधेपुरा, बांका, सहरसा और पूर्णिया आदि जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं. इस खास दिन के लिए पहले से ही घाटों पर सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए थे.

भागलपुर गंगा घाट

सीढ़ी घाट से आगे पहुंच गयी गंगा, दूर जाकर करना पड़ा स्नान

भागलपुर के बरारी में गंगा सीढ़ी घाट से काफी दूर पहुंच गयी है. श्रद्धालुओं को स्नान के लिए आगे बढ़ना पड़ा. कई जगहों पर फिसलन की भी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ा.

पुलिसबलों की तैनाती, SDRF के जवान मोटरबोट के साथ तैनात दिखे

बता दें कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बरारी गंगा घाट पर पुलिस पदाधिकारियों और पर्याप्त पुलिसबलों की तैनाती कर दी गयी थी. विभिन्न घाटों पर SDRF के जवान मोटरबोट के साथ तैनात दिखे.

रोक के बाद भी पुल पर भारी वाहन चलते दिखे

भागलपुर में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए भारी और बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी. बुधवार को सुबह 5 बजे से ही विक्रमशिला सेतु पर दोनों ओर से भारी और बड़े वाहनों के चलने पर रोक का आदेश था. लेकिन बुधवार को सुबह 7 से 7.30 बजे के बीच विक्रमशिला सेतु से धड़ल्ले से ट्रक और हाइवा चलते दिखे.

सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में भी उमड़ी भीड़

सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में भी माघी पूर्णिमा के दिन बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे. उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाने यहां बिहार, झारखंड सहित अन्य जगहों से भी श्रद्धालु आए. उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने के बाद अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी भक्तों ने की.

सुल्तानगंज गंगा घाट
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel