बिहार के भागलपुर जिले के एकचारी से झारखंड के गोड्डा जिले के महगामा के बीच फोरलेन सड़क बनने वाली है. भागलपुर की तरफ 14.7 किलोमीटर यह सड़क बनेगी. इस फोरलेन निर्माण के लिए जिन जगहों पर जमीन का अधिग्रहण होना है उसे चिन्हित कर लिया गया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी की है. इस प्रोजेक्ट के लिए अर्जित की जाने वाली जमीन का विवरण दिया गया है. भू-स्वामियों से दावा-आपत्ति मांगी गयी है.
जमीन की गयी चिन्हित, दावा-आपत्ति मांगा गया
महगामा-एकचारी फोरलेन के लिए भागलपुर में जमीन चिन्हित कर लिया गया है और भू-स्वामियों से दावा-आपत्ति मांगी गयी है. भागलपुर जिले में इस एनएच 133 सड़क के लिए कहलगांव और सन्हौला तालुक से जमीन अधिग्रहित की जाएगी. कहलगांव और सन्हौला के गांवों से होकर ही यह फोरलेन सड़क झारखंड बॉर्डर तक जाएगी. गांवों में जिन जमीन का अधिग्रहण होना है उन जमीनों में सरकारी और निजी दोनों शामिल है.
ALSO READ: ‘मैं बिहार जरूर आउंगा…’ सीएम नीतीश से चिराग पासवान ने क्या की बातचीत? लोजपा नेताओं ने दिए ये संकेत…
टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में…
महगामा-एकचारी फोरलेन निर्माण के लिए जल्द ही एजेंसी का चयन भी हो जाएगा. टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसके बाद हाइवे का निर्माण भी शुरू हो जाएगा. इस फोरलेन को करीब 1006 करोड़ की राशि से बनाया जाना है. भागलपुर जिले में 14 किलोमीटर से अधिक यह सड़क बनेगी. यह हिस्सा ग्रीनफील्ड है. यह फोरलेन नए अलायनमेंट पर बनेगा. यानी एक भी घर-मकान इस प्रोजेक्ट में नहीं टूटेगा.
देवघर आना-जाना भी होगा आसान, फोरलेन का बिछेगा जाल
महगामा-एकचारी फोरलेन बनने से भागलपुर से बाबाधाम देवघर जाने में भी लोगों को सहूलियत होगी. दरअसल, महगामा और हंसडीहा के बीच भी फोरलेन सड़क प्रोजेक्ट है. वहीं हंसडीहा और देवघर के चौपामोड़ तक दूसरी फोरलेन सड़क बननी है. यानि ये फोरलेन सड़क बनकर तैयार हो जाएंगे तो भागलपुर के एकचारी से महगामा और हंसडीहा होकर चौपामोड़ देवघर तक फोरलेन से लोग सफर कर सकेंगे. इससे समय की भी बचत होगी और जाम की समस्या से भी मुक्ति मिल जाएगी.