भागलपुर
सैंडिस कंपाउंड में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बुधवार को तीरंदाजी प्रतियोगिता अंडर-18 में रिकर्व, कंपाउंड व मिक्स्ड वर्ग में खेले गये फाइनल मैच में मेडल व अंक के आधार पर महाराष्ट्र की पुरुष व महिला टीम ओवर ऑल चैंपियन बनी. जबकि पुरुष वर्ग में तमिलनाडु की टीम प्रथम उपविजेता व झारखंड की टीम दूसरी उपविजेता रही. वहीं, महिला वर्ग में झारखंड की टीम उपविजेता बनी. इसी के साथ भागलपुर की मेजबानी में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न हो गया.
अंतिम दिन दोनों वर्ग में एकल रिकर्व व रिकर्व मिक्स्ड मैच पुरुष व महिला वर्ग में खेला गया. उसी तरह एकल कंपाउंड व मिक्स्ड वर्ग में मैच खेला गया. प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की टीम ने सभी वर्गों में छह गोल्ड, दो सिल्वर व एक कांस्य पदक जीता है. पूरे प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के पुरुष व महिला खिलाड़ियों का दबदबा रहा. हालांकि, तमिलनाडु व झारखंड टीम के खिलाड़ी खेल में वापसी के लिए लगातार प्रयास किया, लेकिन महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का सटीक निशाना टारगेट को भेदने में सफल रहा.
विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने महाराष्ट्र के महिला व आइजी विवेक कुमार ने पुरुष चैंपियन टीम को सम्मानित किया. एकल कंपाउंड गर्ल्स में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व अर्जुन अवाडी कृष्णा घटक ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया. कंपाउंड पुरुष वर्ग के विजेताओं को टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल व कंपाउंड मिक्स्ड के विजेताओं को बीएयू के कुलपति डॉ डीआर सिंह ने सम्मानित किया. रिकर्व गर्ल्स की विजेताओं को एसएसपी हृदय कांत ने व पुरुष वर्ग के विजेता को मेयर डॉ वसुंधरा लाल ने मेडल देकर सम्मानित किया. जबकि रिकर्व मिक्स्ड टीम को नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने मेडल देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है