वैशाख शुक्ल चतुर्दशी पर कुप्पा घाट आश्रम में 11 मई को होने वाले महर्षि मेंहीं महाराज की 141वीं जयंती समारोह की तैयारी शुरू हो गयी है. महर्षि मेंहीं आश्रम, कुप्पाघाट के गुरु निवास, समाधि मंदिर व आश्रम परिसर को फूल-पत्तियों से सजाया जायेगा. इसके अलावा जिले व आसपास क्षेत्रों के अलग-अलग आश्रम में भी तैयारी शुरू हो गयी है. अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बताया कि बाहर से आने वाले गुरु भक्तों के लिए आश्रम में भोजन व ठहरने की व्यवस्था की जायेगी. महर्षि मेंहीं साहित्यागार, शांति संदेश पत्रिका, फूल माला व प्रसाद का स्टॉल लगाया जायेगा. आश्रम परिसर में ठंडे पेयजल व नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था रहेगी. पंकज बाबा ने बताया कि 11 मई को ब्रह्म मुहूर्त तीन से चार बजे तक सामूहिक ध्यानाभ्यास, प्रात: पांच बजे प्रभातफेरी सह शोभायात्रा निकाली जायेगी. छह बजे स्तुति प्रार्थना व प्रात:कालीन सत्संग के बाद पुष्पांजलि व प्रसाद वितरण होगा. सुबह 11 बजे से भंडारा, दोपहर एक बजे भजन-कीर्तन, दो बजे स्तुति विनती, ग्रंथपाठ व महर्षि मेंहीं महाराज के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला जायेगा. तैयारी को लेकर महासभा की बैठक हो चुकी है. बैठक में प्रांत व दूसरे प्रांतों से आये सत्संगियों व श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है