बरारी ग्राम कचहरी में मंगलवार को मानवाधिकार व विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. टीएनबी लॉ कॉलेज के विधिक संयोजक डॉ प्रशांत कुमार व मानवाधिकार सेल की संयोजक डॉ सुनीता कुमारी के नेतृत्व कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता सरपंच रेखा देवी ने की. कार्यकम में लोगों को कानूनी सलाह दी गयी. डॉ सुनीता ने कहा कि मानवाधिकार हमारा जन्मजात अधिकार है. डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सभी को अपने-अपने अधिकार की जानकारी होनी चाहिये. मौके पर डॉ सीएस आजाद, रमाशंकर, सुजीत, सन्नी, अभिषेक, निधि, जसु, अबुबकर, बादशाह, निखिल आदि मौजूद थे.
एमबीए विभाग में निदेशक को बदलने की मांग
टीएमबीयू के एमबीए विभाग में निदेशक को बदलने की मांग पूर्ववर्ती छात्र संतोष श्रीवास्तव ने किया. मंगलवार को संतोष ने कुलसचिव को आवेदन सौंपा. वहीं नियमों का हवाला देते हुए कहा कि नियम के तहत निदेशक की नियुक्ति की जाये.यूजीसी नेट परीक्षा में नंदिनी को मिली सफलता
यूजीसी नेट परीक्षा 2025 में शहर की लहेरी टोला निवासी नंदिनी भारती ने अपने पहले ही प्रयास में राजनीति शास्त्र विषय में सफलता प्राप्त की. नंदिनी ने स्नातक टीएनबी कॉलेज से किया. वहीं पीजी बीएचयू से कर रही है. छात्रा ने वर्ष 2021 में इंटरमीडिएट कला विषय में बिहार में दूसरा स्थान लाकर भागलपुर का नाम रौशन किया था. नंदिनी को बधाई देने वालों में पिता शंकर प्रसाद गुप्ता, मां उषा गुप्ता, निशा रानी, नेहा रानी, रूपा गुप्ता, आनंद स्वरूप, अंकित अमन, नेहा कुमारी, रूपा, नेहा, राजलक्ष्मी, आयुषी व रवि कुशवाहा शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है