= 17 सदस्यीय अंचल कमेटी का किया गया गठन
प्रतिनिधि, सन्हौला
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 33वां अंचल सम्मेलन सन्हौला स्थित एक निजी विवाह भवन में शुक्रवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. पार्टी कार्यकर्ता जोश और उत्साह के साथ जिंदाबाद के नारों लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे और वहां शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला प्रेक्षक बलराम निराला ने किया. जबकि सम्मेलन का संचालन ईरशाद आलम ने किया.कार्यक्रम में सर्वप्रथम विशेष अतिथि तथा राज्य परिषद सदस्य संजीत सुमन ने शोक प्रस्ताव पढ़ा. उन्होंने दिवंगत साथियों, पहलगाम और प्रयागराज कुंभ की भगदड़ में मारे गये श्रद्धालुओं तथा देश की रक्षा में शहीद जवानों के प्रति शोक जताया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि, भाकपा बिहार राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सुधीर शर्मा ने अपने संबोधन में पार्टी की क्रांतिकारी परंपरा को रेखांकित किया. सम्मेलन में सर्वसम्मति से कॉमरेड महिकलाल यादव को पुनः अंचल सचिव चुना गया. इसके साथ ही 17 सदस्यीय अंचल कमेटी का गठन भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है